देवरिया लार

लार गेहूँ खरीद को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना

लार गेहूँ खरीद को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना

किसानों के गेहूं खरीद की गारंटी करे सरकार, 15 जुलाई तक खोले जाए क्रय केंद्र: रामजी गिरि

जनपद देवरिया क्षेत्र लार लार । 22जून 2021। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी एवं यूपी कांग्रेस के निर्देश पर किसानों के गेहूँ खरीद की गारंटी सुनिश्चित करने की मांग को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामजी गिरि के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने चनुकी मोड़ स्थित सरकारी खरीद विपणन केंद्र पर धरना दिया।
धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामजी गिरि ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गेहूं खरीद की स्थिति से कांग्रेस खिन्न है।
मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने लिखा है कि प्रदेश के तमाम जिलों से मुझे लगातार सूचनाएं आ रहीं हैं कि गेहूं की खरीद में किसानों को बहुत परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हुई लेकिन कोरोना माहमारी के चलते क्रय केंद्रों पर ताला लटकता रहा। जैसे ही किसानों गेहूं का क्रय केंद्रों पहुँचने लगा उसी समय खरीद को कम करके आधा कर दिया गया है पंजाब और हरियाणा जैसे प्रदेशों में गेहूं की सरकारी ख़रीद कुल उत्पादन का 80-85% तक होती है, जबकि उत्तरप्रदेश में 378 लाख मीट्रिक टन उत्पादित गेहूं के मात्र 14% हिस्से की सरकारी केंद्रों पर खरीद हुई है। बहुत सारे किसान अपना गेहूं नहीं बेच पाए हैं। अब क्रय केंद्रों पर किसानों के गेहूं खरीद में सरकारी फरमानों के चलते अफसर नानुकूर कर रहे हैं।
प्रदेश सरकार 31जुलाई तक क्रय केन्द्रों पर गेहूँ खरीद जारी रखे औऱ इसका इस्तहार अखबारों में दें।
ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सिंह अमेठिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि हम अंतिम किसान तक गेहूं खरीद की सुविधा देंगे, लेकिन बहुत सारे गाँवों में क्रय केंद्र बंद हो गए हैं और किसानों को दूर मंडियों में जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, नमी के कारण गेहूं के सड़ने का खतरा है। इस स्थिति में किसान अपनी गाढ़ी पसीने की कमाई को औने पौने दाम पर बेचने को मजबूर होंगे।धरना देने वालों में वरिष्ठ नेता
दीनदयाल प्रसाद, बशिष्ठ मोदनवाल,डा.धर्मेन्द्र पाण्डेय,अकलीम खान,बालचंद पटेल, मुजफ्फर हुसैन मंसूरी,दिनेश सिंह, शमशुल आजम,रूदल बागी, अनिरुद्ध शर्मा ,कृष्णा तिवारी,फहद लारी ,मनीष कुमार रजक,विमला देवी, मारकण्ये मिश्र, रामविलास तिवारी, प्रेम लाल भारती, संजय गुप्ता,चुन्नू श्रीवास्तव, अभिषेक पांडे, समशाद आलम
ज़फ़र लारी, मो शाकिर उर्फ दुलारे, कमरे आलम
सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!