झांसी

झांसी के मोंठ कस्बे में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मोठ नगर युवा व्यापार मंडल के नेतृत्व में गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत को ज्ञापन देकर दौड़ रहे ट्रैक्टर और उड़ रही धूल को लेकर एक ज्ञापन सौंपा

झांसी के मोंठ कस्बे में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मोठ नगर युवा व्यापार मंडल के नेतृत्व में गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत को ज्ञापन देकर दौड़ रहे ट्रैक्टर और उड़ रही धूल को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

दरअसल आपको बता दें कि मोठ कस्बे के बस स्टैंड के पास ऐतिहासिक चॉपङ तालाब की खुदाई का कार्य जोरों शोरों से चल रहा है, जिससे रोड से निकलने वाले ट्रैक्टर से उछल कर मिट्टी नीचे गिर जाती है, जो वाहनों की की रेलम पेल में जमकर उङ रही जिससे व्यापारी परेशान है, व्यापारियों ने समस्या का समाधान रखते हुए कहा कि शाम 7:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 बजे तक ट्रैक्टर चले तो उन्हें समस्या से निजात मिल सकती है, व्यापारियों ने कहां की यहां से निकलने वाले ट्रैक्टर बेतहाशा दौड़ते हैं, जिससे डर भी बना रहता है,

गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने व्यापारियों की समस्या को सुनते उन्होंने तुरंत चॉपङ तालाब पर काम कर रहे लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी हाल में दिन में बाजार की तरफ कोई ट्रैक्टर नहीं आएंगे और अगर आता है उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है, गरौठा विधायक ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का हर हाल में समाधान किया जाएगा और उड़ रही धूल से व्यापारियों को निजात भी मिलेगी।

error: Content is protected !!