जालौन

नदीगांव थाने के प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह ने कार्यभार संभाला

क्षेत्र में अवैध खनन औऱ जुआ सट्टा नही होने देंगे-आर के सिंह
नदीगांव जालौन कोंच सर्किल के थाना नदीगांव के नये प्रभारी निरीक्षक के पद पर रामकरन सिंह ने आज थाने आकर कार्यभार संभाल लिया है एक संक्षिप्त मुलाकात में नये प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह ने कहा कि उनके रहते क्षेत्र में किसी भी प्रकार का खनन आदि नही होने दिया जायेगा साथ ही क्षेत्र में जुआ सट्टा और अवैध शराब की बिक्री भी किसी भी सूरत में नही करने दूंगा उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाने के लिये वह कार्य करेंगे और क्षेत्र में अपराध को रोकने में प्रभाबी अंकुश लगायें गे क्षेत्र में गलत कार्य करने वाले किसी हाल में बक्शे नही जांएगे उन्होंने बताया कि वह कालपी से स्थानान्तरण के बाद नदीगांव आये है और 2005 बैच के है व लखनऊ के रहने वाले है मालूम हो कि जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधी क्षक यशवीर सिंह ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये कई निरीक्षक सहित इधर से उधर किया है जिनमे कालपी कोतबाली में तैनात रहे प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह को थाना नदीगांव के प्रभारी निरीक्षक के रूप में तैनात किया है और यहां पर कार्यरत प्रभारी निरीक्षक रूपकृष्ण त्रिपाठी को कालपी कोत बाली का प्रभारी निरी क्षक बनाया है

रिपोर्ट-डॉ शुभम मिश्र

error: Content is protected !!