खागा फतेहपुर

एन एम व आशा बहू ने वैक्शीन टीकाकरण के साथ साथ नियमित रोगों के लगाएं टीके

खागा (फतेहपुर) हथगाम विकास खण्ड क्षेत्र के छिवलहा कस्बा स्थित पी एस सी में डांक्टरो के अभाव के चलते एन एम उमा देवी व आशा बहू संगीता सुधा ने कोविड 19 संक्रमण के बचाव में लोगों को जागरूक कर टीकाकरण किया। और इस दौरान अस्पताल में अनेकों मर्ज से सम्बन्धित रोगियों के मरीजों की लम्बी लाइन लग गयी।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड हथगाम अन्तर्गत छिवलहा कस्बे के पी एस सी अस्पताल में कोविड 19 संक्रमण के बचाव में टीकाकरण करते हुए एन एम ऊषा चौधरी ने बताया कि दस टीके लगाने का लक्ष्य था जिन्हें लोगों को जागरूक कर टीकाकरण किया गया। और इन्होंने बताया कि इस दौरान टी वी,टिटनेस, निमोनिया,खसरा,दिमागी बुखार,गला घोंटू,काली खांसी आदि से सम्बन्धित रोगियों की अस्पताल में लम्बी लाइन लग गयी।तथा इन्होंने बताया कि अस्पताल में डाक्टरों की कमी होने के कारण पिछले कई महीनों से डाक्टर की पोस्टिंग नही हुई है। फार्मासिस्ट प्रेम शंकर पाल के सहारे पी एस सी चल रही है।तथा इन्होंने बताया कि अस्पताल में डाक्टरों के साथ साथ सफाई कर्मचारियों का अभाव है।यहा की स्वास्थ्य ब्यवस्था राम भरोसे चल रही है।वही रोगियों ने मांग करते हुए कहा है कि इतने बड़े क्षेत्र में मात्र एक ही अस्पताल है।वह पर पूरी ब्यवस्था होनी चाहिए।जो मौजूदा समय में कुछ भी नहीं है। और मजबूरन क्षेत्रीय लोगों को अपनी गाढ़ी कमाई का धन मजबुरन एक के स्थान पर चार गुना खर्च करना पड़ता है।
इस मौके पर टीकाकरण लगवाने वालों में हीरा मौर्या, प्रिया, आर्यन ,अंश, अलिज्बा, आजम, शुभ सहित अनेकों महिलाएं मौजूद रहें।

error: Content is protected !!