देवरिया लार

लार सीएचसी पर एक्सरे की व्यवस्था नहीं

सीएचसी पर एक्सरे की व्यवस्था नहीं, गेट के बाहर पांच सौ में मरीजों को कराना पड़ता है एक्सरे

लार। सत्ता का स्वांग, या स्वांग की सत्ता,,? नाम बड़े और काम खोटे। यूपी के टॉप टेन अस्पतालों में शुमार है लार सीएचसी। हद की बात यह है कि इस अस्पताल में एक्सरे नहीं होता। अस्पताल गेट के बाहर पांच सौ रुपये में मरीजों को एक्सरे कराना पड़ रहा है। सत्ताधारी दल के लोग न जाने इस पर क्यों नहीं ध्यान देते है।
एक्सरे मशीन बिगत 1 माह से खराब पड़ी है।
जिसकी शिकायत समाजसेवी संस्था लार युवा मोर्चा से आम जनता ने किया हैं। मोर्चा इसके लिए गुरुवार को ज्ञापन देगा। लार में श्रेय लेने वाले नेताओं द्वारा बुधवार तक एक्सरे मशीन को ठीक करा दिया जाएगा और जो सैकड़ो लोग अस्पताल के बाहर 500 रुपये देकर एक्सरे करा रहे है रोज उन्हें सहूलियत मिलेगी ।
लार सीएचसी के अधीक्षक डॉ बीवी सिंह सहित सभी स्टाफ बेहतर हैं। जिले के सिस्टम में दोष और सत्ताधारी दल की अक्षमता की वजह से मरीजों का शोषण हो रहा है।

error: Content is protected !!