फतेहपुर : – थाना थरियांव क्षेत्र के प्रधान रन्नो देवी के प्रयास से बरई खुर्द गाँव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
*कोविड 19 का टीकाकरण करने आई महिला स्वास्थ्य कर्मी से बाइक लेने पर किसी प्रकार का जवाब नहीं दिया कि आखिर यह टीकाकरण हो रहा है यह किस चीज का है और महिला स्वास्थ्य कर्मी ने अपना नाम तक नहीं बताया
गांव में कैम्प लगा कर कोरोना जाँच,दवा वितरण व टीकाकरण अभियान हुआ प्रारम्भ
प्रधान रन्नो देवी पत्नी संतलाल नें स्वयं अपनी कोविड की जाँच व टीका लगवा कर गाँव की जनता को किया जागरूक
प्रधान रन्नो देवी नें प्रशासन से की थी अपील,बयां किये थे गाँव के हालात
ब्लाक भिटौरा के बरई खुर्द गाँव में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित पी.एच.सी भिटौरा के चिकित्स्कों की सदस्यीय टीम गाँव पहुंची | कैम्प लगा कर स्थानीय लोगों की कोविड जाँच व टीकाकरण किया गया व दवाइयां भी वितरित की गईं | अब तक गाँव के सैकड़ो लोगों की कोविड जाँच व टीकाकरण किया गया | इस दौरान बरई खुर्द गाँव की नव निर्वाचित ग्राम प्रधान रन्नो देवी पत्नी संतलाल भी मौजूद रहे |
संवाददाता
महेंद्र सिंह लोधी की रिपोर्ट