कौशाम्बी

वर्षों से जिसे ढूंढ रही थी पुलिस ग्रामीणों ने पकड़ कर सौंपा

दर्जनों चोरियों के आरोपी के सरगना को ग्रामीणों ने पकड़ा आधा दर्जन फरार

कौशाम्बी  मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के फैजी पुर चौराहे पर स्थित दुकानदारों की दुकानों में आए दिन चोरी करके गिरोह के सदस्य सामान सहित फरार हो जाते थे चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद भी हल्का पुलिस हाथ में हाथ धरे बैठे रह जाती थी जिससे फैजीपुर चौराहे के व्यापारियों में भय व्याप्त था कि कब किसकी दुकान में ताला तोड़कर चोर सामान उठा ले जाएं लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पाती थी प्रत्येक मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से पीड़ितों द्वारा यह जाने के बाद भी घटनाओं का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी और चोर लगातार घटनाओं को अंजाम देते रहे एक वर्ष के बीच में एक दर्जन से अधिक दुकानों मैं चोरी कर गिरोह के सदस्य फरार होते रहे और घटनाओं का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी जिससे पीड़ित फैजीपुर के दुकानदारों ने चोरों को पकड़ने की ठान ली 30 मई की आधी रात के बाद आधा दर्जन चोरों ने फैजीपुर चौराहे की दुकानों में फिर घटना करने की योजना से एकत्रित होने लगे ग्रामीणों को संदेह हुआ जिस पर ग्रामीणों ने फोन के जरिए आपस में एक दूसरे को सूचना दे दी इसी बीच दुकान के बाहर खड़ी एक बाइक को लेकर चोर भागने लगा बाइक चोरी होते ही दर्जनों ग्रामीणों ने चोर का पीछा किया और कई किलोमीटर पीछा करने के बाद वंश के पुरवा के पास चोर को ग्रामीणों ने बाइक समेत पकड़ लिया जहां उसकी कायदे से ग्रामीणों ने मरम्मत की बातचीत के दौरान पकड़े गए युवक ने अपना नाम सोनू निवासी समदा बताया है पकड़े गए आरोपी के आधा दर्जन अन्य साथी भाग जाने में सफल रहे हैं ग्रामीण उसे वापस लेकर चौराहे पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी जानकारी मिलते ही 31 मई की भोर में मौके पर पुलिस पहुंची और पकड़े गए आरोपी को कोतवाली उठा लाई पुलिस ने जब पकड़े गए आरोपी को कर्रा किया तो उसने कोर्रो गांव मन मऊ गांव फैजीपुर गांव के कई अन्य साथियों का नाम पुलिस को बताया है सूत्र बताते हैं कि पकड़े गए आरोपी की निशान देही पर अन्य आरोपियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है लेकिन खबर लिखे जाने तक आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने जेल नहीं भेजा है बताते चलें कि फैजीपुर चौराहे में कुंदन पासी की कपड़े की दुकान में एक लाख रुपए से अधिक कीमत का कपड़ा चोर उठा ले गए थे इस मामले का खुलासा नहीं हुआ है बसोहनी के रहने वाले एक व्यापारी ने फैजी पुर चौराहे पर किराने की दुकान खोल रक्खी है बीते दिनों डेढ़ लाख से अधिक कीमत का सामान इस दुकान से चोर उठा ले गए हैं इसके अलावा शकील अहमद व अन्य लोगों की दुकानों का ताला तोड़कर चोर सामान उठा ले जा चुके हैं दर्जनों चोरियां फैजीपुर चौराहे में एक वर्ष के बीच हो चुकी है लेकिन किसी मामले का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है इससे हल्का पुलिस की भी भूमिका सवालों के घेरे में है आखिर घटनाओं के खुलासे के लिए पीड़ितों को रात रात भर जाग कर चोरों को पकड़ना पड़ेगा तो फिर पुलिस की क्या ड्यूटी होगी यह पुलिस व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।

दुर्गेश मिश्र कौशाम्बी रिपोर्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!