ई ओ ने निगरानी समिति का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थिति कार्यकत्रियों की किया शिकायत,सफाई नायकों व कर्मियों को लगाई फटकार
खागा (फतेहपुर) हथगाम ई ओ मोहिनी केसरवानी ने रविवार को कोरोना वायरस की दूसरी लहर की संक्रमण जागरूकता हेतु गठित निगरानी समिति का औचक निरीक्षण किया। और अनुपस्थित कार्यकत्रियों की सूचना संबंधित विभाग को दिया तथा साफ सफाई में लापरवाही मिलने पर सफाई नायकों व कर्मियों को नोटिस जारी कर फटकार लगाई।तथा तथा घर घर जाकर टेंपरेचर और ऑक्सीजन की नाप कराकर दवा वितरण किया।
खागा तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत हथगाम ई ओ मोहिनी केसरवानी ने बताया कि टैक्स मोहर्रम मोहम्मद नूर सफाई नायक आशुतोष तिवारी के साथ सर्वप्रथम वार्ड नंबर 6 में आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा बंदूक के साथ कई घरों में जाकर मोहल्ले के गजराज निर्मल प्रेम कुमार निर्मल विजय कुमार राजेश निर्मल ननका सुरेश निर्मल रविंद्र चौधरी सहित अनेकों लोगों की बुखार के टेंपरेचर को नपवाया गया। और उनकी रिपोर्ट लिया। और इन्होंने बताया कि इस दौरान सर्दी जुखाम बुखार चाहे तो शास्त्र संबंधी बीमारियों के बारे में लोगों से जानकारियां ली गई तथा उन्हें दवाइयां भी वितरण की गई।
उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 5की आंगनबाड़ी कार्यकत्री रुखसाना बेगम, श्यामा गौतम, मनोरमा देवी, गीता कश्यप, आशा बहू ,पुष्पा गुप्ता सहित सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निगरानी समिति में सर्वे का कार्य दिया गया है और संभ्रांत नागरिक व सभासदों को भी जोड़ा गया है लेकिन मौके पर पुष्पा तहसील एवं सुमन नदारद पाई गयी। जिसकी सूचना सीडीपीओ हथगाम को सूचित किया गया।तथा इन्होंने बताया कि इस दौरान वार्ड में साफ सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त न होने के कारण सफाई नायकों व सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर फटकार लगाई गयी।
Crime24hours/समाचार संपादक आलोक कुमार केशरवानी के ब्यूरो चीफ फतेहपुर राजेश प्रकाश सिंह की खास रिपोर्ट