बांदा

बांदा आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देखी सारी व्यवस्थाए

खबर जनपद बांदा से है जहां पर रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हुआ आगमन। पूरा मामला जनपद बांदा से है जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ। मुख्यमंत्री सबसे पहले बड़ोखर गांव गए और वहां पर पीएचसी का निरीक्षण किया। इसके पश्चात वे मेडिकल कालेज बांदा गए और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। आपको बता दे की कोरोना से निपटने के लिए बांदा जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह के द्वारा की गई व्यवस्थाओं से वो काफी प्रभावित हुए। इसके बाद उन्होंने जिले के समस्त अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और बैठक के दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी ली और निर्देश भी दिए की व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री ने मीडिया से भी वार्ता की और भाजपा के कार्यों को बताते हुए कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के बारे में भी चर्चा की। इस मौके पर जिले के समस्त अधिकारी जैसे बांदा DM आनंद कुमार सिंह,कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह, आईजी के सत्यनारायण,बांदा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा तथा भाजपा बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी , सांसद आर के पटेल व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Crime 24 Hours
संवाददाता – मितेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!