जनपद बांदा से है जहां पर आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा वर्चुअल बैठक की गई। पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद, कोरोना महामारी संकटों जैसी तमाम चुनौतियों से एक साथ लड़ते हुए वर्तमान में चल रहे लॉक डाउन के बीच बृहस्पतिवार देर शाम जिला भाजपा की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई जिसमें कोरोना महामारी के बीच सेवा ही संगठन को चरितार्थ करते हुए आगे आने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव को लेकर संगठन की आगामी कार्य योजना को लेकर चर्चा की गई।
आगामी कार्य योजना को लेकर जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष तथा समस्त मोर्चा जिला अध्यक्षों हेतु अपेक्षित भाजपा की वर्चुअल जिला बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद ने विषय रखते हुए कहा कि जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के समय तमाम चुनौतियों से एक साथ जूझते हुए पार्टी अपेक्षित सफलता प्राप्त नहीं कर पाई। कोरोना महामारी की संक्रमण की विषम बेला में हमने अपने बहुत साथियों एवं संबंधियों को खोया है। जिनको हम सभी सादर नमन करते हुए इस वर्चुअल बैठक के माध्यम से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला प्रभारी सत्यपाल सिंह ने कहा कि आगे हम विभिन्न सावधानियों को ध्यान में रखते हुए सेवा ही संगठन है को चरितार्थ करने का कार्य करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के बहुतायत जिलों में प्रवास करते हुए कोविड-19 की समस्याओं के लिए दिन-रात कार्य किए हैं आज उसका परिणाम सामने है। व्यवस्थाएं तेजी से बदली हैं और स्थिति नियंत्रण में है। राष्ट्र जब आपत्तिकाल से गुजर रहा था ऐसी कोरोना महामारी की भीषण स्थिति में विपक्षी दल एक टूल किट के माध्यम से मोदी विरोध करते करते एक बार फिर राष्ट्र विरोध में उतर आए, जिनका चरित्र सभी के सामने हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख के चुनाव के संबंध में सिंह ने कहा की पार्टी जिसको भी टिकट दे दे उसका सहयोग करना है। भाजपा जीतेगी तो हम सब जीतेंगे। यह बात ध्यान में जरूर रखें कि जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख का चुनाव सिंबल का चुनाव नहीं है, यह डेलीगेट का चुनाव है। अगर हमने ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत में जीत हासिल की तो आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में हमें ताकत मिलेगी। बैठक का संचालन जिला महामंत्री संजय सिंह द्वारा जबकि संयोजन जिला आईटी संयोजक मोहित गुप्ता द्वारा किया गया।
वर्चुअल बैठक में प्रांतीय परिषद सदस्य बलराम सिंह कछवाह, पूर्व जिलाध्यक्ष लवलेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष ममता मिश्रा,जागृति वर्मा, मनोज पुरवार, जिला मंत्री एसएस भारतीय, पंकज रैकवार, अशोक कुशवाहा, दिनेश यादव, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्षअतुलमोहन, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वंदना गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष आरिफ खान, राजेश सेन, कार्यालय प्रभारी दिलीप गुप्ता, राजा दिक्षित, रंजीत सिंह आदि जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी तथा मंडल अध्यक्ष शामिल रहे।
*Crime 24 Hours*
*संवाददाता – मितेश कुमार*