कासगंज

सीडीओ ने एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर पर की कोविड समीक्षा

सीडीओ ने एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर पर की कोविड समीक्षा।

कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने देर सायं सीएमओ कार्यालय में संचालित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर पर पहुंच कर कोविड से सम्बन्धित समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि समस्त ग्राम पंचायतों में तथा निगरानी समितियों को दवाओं की किटें दी गई हैं, गांव में कोई संक्रमित मिले तो आशा के द्वारा दवाओं की किट तुरंत प्राप्त कराई जाये। जनपद में कोविड टेस्टिंग बढ़ाई जाये। प्रतिदिन कम से कम 2200 टेस्ट किये जायें। कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग, अस्पताल में भर्ती मरीज, होम आइसोलेशन मरीजों तथा स्वस्थ होने वाले मरीजों की पूरी जानकारी रखी जाये। सरकारी अस्पतालों में समस्त व्यवस्थायें पूर्ण रखें। एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का कन्ट्रोल रूम हर समय संचालित रखकर कोविड से सम्बन्धित समस्त सूचनायें अपडेट रखें। सरकार द्वारा निरंतर जारी दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत पालन किया जाये। कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिये सभी ग्राम पंचायतों और समस्त वार्डों की निगरानी समितियां पूर्ण सक्रिय रहें। सभी लोगों को मास्क पहनने, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने, साफ सफाई तथा सोशल डिस्टेंस बनाये रखने व कोविड नियमों का पालन करने के लिये निरंतर जागरूक किया जाये।
बैठक में सीएमओ डा0 अनिल कुमार, डिप्टी सीएमओ डा0 अविनाश तथा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!