कासगंज ::- जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने तहसील सहावर में कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिये लगाये गये शिविर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि किसानों की ई0के0वाई0सी0 तथा योजना से जुड़ी अन्य समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाये। इस सम्बंध में किसानों को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और कोई समस्या न होने पाये।
शिविर में जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने बताया कि किसानों की ईकेवाईसी के लिये आधार कार्ड, मोबाइल के आधार पर व्यवस्था की गई है। तीनों तहसीलों पर शिविर लगाकर किसानों की समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है। कोई भी किसान अपनी तहसील पर पहुंच कर पीएम किसान सम्मान निधि एवं अन्य सम्बंधित कृषि समस्याओं का समाधान मौके पर ही करा सकते हैं।
Crime24hours/बिकार खान