अगली खबर कौशांबी से है जहांँ पर कौशाम्बी जनपद में गरीबों,असहायों और जरूरतमंदों के मसीहा समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख कौशाम्बी श्री शशि भूषण द्विवेदी उर्फ बालम महाराज के विषय में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा निराधार एवं तथ्य हीन बातें फैलायी जा रही हैं। जिस गांँव की घटना का जिक्र हम कर रहे हैं वह मंझनपुर तहसील के तराई में स्थित परभा पर गांँव की बात है जहांँ पर एक समुदाय विशेष के द्वारा बालम महाराज उर्फ शशिभूषण द्विवेदी के ऊपर यह आरोप लगाए गए कि आज तक उन्होंने ऐंगवा ग्राम सभा में कभी किसी SC को प्रधान पद के लिए चुनाव नहीं लड़ने दिया जोकि सरासर गलत है क्योंकि अभी पिछले पंचवर्षीय 2015 में हुए चुनाव में भी एससी कैंडिडेट प्रधानी का चुनाव लड़ चुके है और इस बार 2021 मे भी लड़ रहे है। इतना ही नही इसके पहले भी कई बार SC उम्मीदवार ऐंगवा ग्राम सभा से प्रधानी का चुनाव लड़ चुके हैं। इसके बाद इस प्रकार के झूठे आरोप लगाना, तथ्य हीन और निराधार बातें करना कानूनन अपराध है और ऐसे लोगों के ऊपर मानहानि का केस भी बनता है। कौशाम्बी जनपद की शान बालम महाराज ने अपना पूरा जीवन ही गरीब, असहाय, मजबूर एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए लगा दिया है। उन्होंने हमेशा ही हर जरूरतमंद की मदद की है इसके बाद उन पर लगाए जा रहे झूठे आरोप से उनके समर्थकों में काफी रोष व्याप्त है और वह ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हैं जो किसी की अस्मिता से खिलवाड़ करने का प्रयास कर रहे हैं। वही हमारे संवाददाता ने जब बालम महाराज से बात की तो बालम महाराज ने बताया कि यह केवल उनके राजनीतिक विरोधियों के द्वारा रचा गया एक षड्यंत्र से ज्यादा कुछ नहीं है जोकि सरासर झूठ व गलत है और समय आने पर इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
*ब्यूरो रिपोर्ट कौशांबी*