कौशाम्बी

पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी ने फीता काटकर किया ऑपरेशन त्रिनेत्र के दृसटिगत डिजिटल वॉल का उद्घाटन

चरवा/कौशाम्बी,

बुधवार दिनांक 30.08.2023 को थाना चरवा में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर थाना चरवा क्षेत्र में ऑपरेशन त्रिनेत्र के दृसटिगत डिजिटल वॉल का उद्घाटन किया गया, इस दौरान क्षेत्राधिकारी चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण व प्रभारी निरीक्षक थाना चरवा विनोद सिंह अन्य अधिकारी/कर्मचारी तथा नगर पंचायत चरवा अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस पहल से आमजनों को बेहतर सुरक्षा का वातावरण मिलेगा तथा किसी भी प्रकार की कानून एवं शान्ति व्यवस्था सम्बन्धी समस्या/अपराध होने पर तत्काल विधिक कार्यवाही करने में सहायता मिलेगी तथा अपराध नियंत्रण एवं अपराध के अनावरण में सहयोग प्राप्त होगा। जिसमें प्रमुख चौराहे, लिंक रोड, स्कूल, संस्थान, आदि स्थल सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जुड़े हुए हैं। सभी कैमरे उच्च क्वालिटी और नाइट विजन के साथ है तथा मानक के अनुरुप डीवीआर भी लगाई गयी है । वर्तमान में 35 सीसीटीवी कैमरे थाना चरवा की डिजिटल वॉल में जुड़े हैं। जल्द ही इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।
महिलाओं/ बालिकाओं, व्यापारियों एवं आमजनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रमुख चौराहों, स्कूल/कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों एवं बाजारों में संदिग्ध गतिविधियों पर सीसीटीवी के माध्यम से पैनी नजर रखी जा रही है । इस दौरान एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने कहा की सीसीटीवी कैमरा हमें अपने परिसर के आसपास की सभी गतिविधियों पर नजर रखने और ट्रैक करने में सक्षम बनाता है ।प्रत्येक चिन्हित सीसीटीवी कैमरा स्थल पर बीट प्रभारी एवं स्थानीय नागरिकों की निगरानी समिति बनाई जा रही है जिसके दद्वारा समय-समय पर सीसीटीवी में कोई खराबी आने पर संवाद कर सीसीटीवी को सुचारु कराया जायेगा ।जनपद के महत्वपूर्ण स्थलों का अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग सीधे थाने पर एलईडी स्क्रीन/वीडियो वॉल पर देखा जाएगा । ऑपरेशन त्रिनेत्र के दृसटिगत डिजिटल वॉल का उद्घाटन

error: Content is protected !!