झांसी

कोरोना के बढ़ते मरीजों व प्रशासन की सख्ती के बाद सरकार ने रविवार को लोकडाउन का फैसला लिया,जिससे गुटखे के व्यापारी मौके का फायदा ले रहे

समथर(झांसी)- कोरोना के बढ़ते मरीजों व प्रशासन की सख्ती के बाद सरकार ने रविवार को लोकडाउन का फैसला लिया।जिससे गुटखे के व्यापारी मौके का फायदा ले रहे है और गुटखे पर कालाबाज़ारी शुरू कर दी गयी।नगर के अन्नपूर्णा मार्केट एवं पानी की टंकी के पास में खुलेआम कालाबाजारी चल रही है। दुकानदारों सहित गुटखा की आदत वाले लोगों ने गुटखा का स्टॉक शुरू कर दिया है। इसके चलते अचानक गुटखा के दामों में इजाफा हो गया है। साथ ही थोक व्यापारियों ने गुटखा की कालाबाजारी शुरू कर दी है। बाजार में 185 का राजश्री गुटखा का पैकेट 300 रुपए में मिल रहा है।इस कारण छोटे दुकानदारों को भी 30 रुपये का राजश्री बेचना पड़ रहा है इसी प्रकार सभी गुटखों पर प्रिंट रेट से ज्यादा में गुटखा की बिक्री शुरू हो गई है। गुटखा के थोक व्यापारियों ने बड़े पैमाने पर गुटखा खरीदकर स्टॉक कर लिया है। औऱ अब अधिक रुपये बसूलकर गुटखा बेचा जा रहा है।इसके अलावा नगर में नकली गुटखा भी बेचा जा रहा है बताते चले कि समथर में कुछ लोग नकली गुटखा का कारोबार कर रहे है मौका मिलते ही उन लोगो ने बाजार में नकली गुटखा बेचना शुरू कर दिया।नगर के लोगो प्रशासन से मांग की है कि गुटखे पर कालाबाज़ारी एवं नकली गुटखा बेचना बन्द हो और नकली गुटखा बनाने वालों पर सख्त कार्यवाही कि जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!