समथर(झांसी)- कोरोना के बढ़ते मरीजों व प्रशासन की सख्ती के बाद सरकार ने रविवार को लोकडाउन का फैसला लिया।जिससे गुटखे के व्यापारी मौके का फायदा ले रहे है और गुटखे पर कालाबाज़ारी शुरू कर दी गयी।नगर के अन्नपूर्णा मार्केट एवं पानी की टंकी के पास में खुलेआम कालाबाजारी चल रही है। दुकानदारों सहित गुटखा की आदत वाले लोगों ने गुटखा का स्टॉक शुरू कर दिया है। इसके चलते अचानक गुटखा के दामों में इजाफा हो गया है। साथ ही थोक व्यापारियों ने गुटखा की कालाबाजारी शुरू कर दी है। बाजार में 185 का राजश्री गुटखा का पैकेट 300 रुपए में मिल रहा है।इस कारण छोटे दुकानदारों को भी 30 रुपये का राजश्री बेचना पड़ रहा है इसी प्रकार सभी गुटखों पर प्रिंट रेट से ज्यादा में गुटखा की बिक्री शुरू हो गई है। गुटखा के थोक व्यापारियों ने बड़े पैमाने पर गुटखा खरीदकर स्टॉक कर लिया है। औऱ अब अधिक रुपये बसूलकर गुटखा बेचा जा रहा है।इसके अलावा नगर में नकली गुटखा भी बेचा जा रहा है बताते चले कि समथर में कुछ लोग नकली गुटखा का कारोबार कर रहे है मौका मिलते ही उन लोगो ने बाजार में नकली गुटखा बेचना शुरू कर दिया।नगर के लोगो प्रशासन से मांग की है कि गुटखे पर कालाबाज़ारी एवं नकली गुटखा बेचना बन्द हो और नकली गुटखा बनाने वालों पर सख्त कार्यवाही कि जाये
Related Articles
समथर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाए गए वैक्सीन के टीके
समथर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाए गए वैक्सीन के टीके, झांसी के कस्बा समथर में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 18 से 45 वर्ष की आयु वालों को लगाए गए वैक्सीन के टीके डॉक्टर धीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए आज हमारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रथम डोज के 120 वैक्सीन […]
समथर झांसी ंंं नगर के मोहल्ला फौजदारान मैं एक 68 वर्षीय व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में
समथर झांसी ंंं नगर के मोहल्ला फौजदारान मैं एक 68 वर्षीय व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मोहल्ला फौजदारान निवासी वीर बहादुर सिंह लम्बे समय से अकेले ही अपने मकान में रहते थे उनके माता-पिता की बहुत समय पूर्व में मृत्यु हो चुकी थी । उनकी शादी नहीं हुई थी । […]
ऐतिहासिक धरोहरों को उनका अस्तित्व देने की कोशिश करते विधायक
झांसी। ऐतिहासिक धरोहरों को संजोने में जुटे गरौठा विधायक, ऐतिहासिक मोंठ कस्बे के चौपड़ तालाब को उसका स्वरूप देने में जुटे गरौठा विधायक ऐतिहासिक धरोहरों को उनका अस्तित्व देने की कोशिश करते विधायक गरौठा विधानसभा की ऐतिहासिक धरोहरों को उनका स्वरूप देने के लिए भरसक प्रयास करते विधायक गरौठा विधानसभा में ऐतिहासिक धरोहरों को […]