कासगंज

कोरोना से बचाव हेतु बुजुर्ग निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन अवश्य करायें-जिलाधिकारी

कोरोना से बचाव हेतु बुजुर्ग निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन अवश्य करायें-जिलाधिकारी
मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग हेतु लोगों को निरंतर जागरूक किया जाये।

कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना प्रकोप को गंभीरता से लेते हुये कहा कि संपूर्ण जनपद में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाये कि मास्क एवं सेनेटाइजर का अवश्य प्रयोग करें तथा भीड़भाड़ के स्थानों से बचें। जनपद में कोरोना वायरस के बचाव के लिये हर संभव प्रयास किये जायें। बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी लेते हुये उसकी कोविड जांच अवश्यक कराई जाये।
जनसामान्य को इस बारे में लगातार जागरूक किया जाये कि समाज के प्रत्येक वर्ग के बुजुर्ग एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति सरकारी अस्पतालों में कोरोना का निःशुल्क टीका अवश्य लगवायें। डरें और झिझकें नहीं। भ्रांतियों पर विश्वास न करें। कोरोना एक भयंकर बीमारी है। इससे बचने के लिये प्रभावी उपाय करें। खानपान, रहन सहन और घरों के आसपास स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये।
————–
विकार खान कासगंज

error: Content is protected !!