जनपद – बांदा
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सरकार द्वारा विगत चार वर्षो में कई सारे समाज हित में किए गए है कार्य व अन्य कार्य में 02 करोड़ 61 लाख शौचालयों का निर्माण कार्य करके देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत प्रदेश में 01 लाख 52 हजार निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया है, जिसमें प्रत्येक जोडे को 51 हजार रूपये का अनुदान प्रदान किया गया है।
मा0 कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्यमंत्री उ0प्र0/जनपद के प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह राजपूत ने उपरोक्त जानकारी कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि चार वर्ष में प्रदेश सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है जिससे बुन्देलखण्ड का चहुमुखी विकास हो रहा है। श्री राजपूत ने कहा कि मिशन कायाकल्प योजना के अन्तर्गत प्रदेश में 01 लाख 34 हजार प्राथमिक विद्यालयों में विभिन्न कार्य कराये गये हैं जिससे प्राथमिक विद्यालय में पढने वाले बच्चों को भी सभी सुविधायें उपलब्ध हो सकें।
माननीय कृषि शिक्षा राज्यमंत्री द्वारा कहा गया कि प्रदेश सरकार द्वारा निर्धन वर्ग के 40 लाख व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास की सुविधा प्रदान की गयी है। उन्होंने कहा कि ओ0डी0ओ0पी0 योजना के अन्तर्गत प्रदेश में 25 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है। इसी प्रकार प्रदेश में 101 करोड़ मानव दिवसों का सृजन कर श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। श्री राजपूत ने कहा कि योगी सरकार में 30 नये मेडिकल काॅलेज प्रारम्भ किये गये हैं तथा 02 विश्वविद्यालयों की स्थापना करायी गयी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का विकास किया गया है। प्रदेश में 234 लैब स्थापित करायी गयी हैं तथा 1300 सेन्टरों पर वैक्सीन संरक्षण का कार्य किया जा रहा है।
श्री लाखन सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि जल-जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत 14 अरब 92 करोड़ 45 लाख की लागत से जनपद बांदा में खटान ग्राम समूह पेयजल योजना तथा रू0 08 अरब 47 करोड़ 64 लाख की लागत से अमलीकौर ग्राम समूह पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत रू0 02 अरब 16 करोड़ 77 लाख 24 हजार रूपये की धनराशि 232434 किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है। श्री राजपूत ने बताया कि जनपद बांदा में 50 लाख से अधिक लागत की रू0 30 अरब 46 करोड़ 06 लाख रूपये की लागत की कुल 72 परियोजनायें विगत चार वर्षों में जनपद बांद के लिए स्वीकृत हुई हैं।
प्रेस वार्ता के समय विधायक सदर श्री प्रकाश द्विवेदी, जिलाधिकारी श्री आनन्द कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास बोेर्ड अयोध्या सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री रामकेश निषाद, नगर मजिस्टेªट केशव नाथ, उप निदेशक सूचना भूपेन्द्र सिंह यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव बघेल तथा अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में विगत चार वर्ष में उ0प्र0 में चहुमुखी विकास हुआ है। उ0प्र0 की अर्थ व्यवस्था 21 लाख 73 हजार करोड़ पर पहुुंच गयी है तथा प्रदेश में प्रति व्यक्ति की आमदनी भी बढी है।
कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्यमंत्री उ0प्र0/जनपद के प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह राजपूत ने उपरोक्त विचार राजकीय इण्टर काॅलेज बांदा के प्रांगण में सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सम्पन्न कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त कियेे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आधारभूत ढांचे के विकास के लिए विभिन्न परियोजनायें लागू की गयी हैं। बुन्देलखण्ड क्षेत्र में जहां एक और बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर गंगा एक्सपे्रस-वे का निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा। श्री राजपूत ने कहा कि जेवर तथा अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे कनेक्टिविटी बढेगी।
कृषि राज्यमंत्री श्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि मुखमंत्री जी के नेतृत्व में अर्थ व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है। चार वर्ष में बेरोजगारी घटी है तथा चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गयी है तथा इन सभी नौकरियों में पूर्ण पारिदर्शिता का पालन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष मेें प्रदेश सरकार द्वारा 5 लाख 50 हजार करोड़ का समावेशी बजट प्रस्तुत किया है, जिसमें 27598 करोड़ रूपया नई योजनाओं पर खर्च किया जायेगा। श्री राजपूत ने कहा कि कोविड महामारी के समय प्रदेश सरकार द्वारा कोविड प्रबन्धन का कार्य बहुत अच्छे ढंग से किया गया, जिससे प्रदेश में कोरोना पर नियंत्रण हो सका।
कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना वैक्सीन का निर्माण कर महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है तथा इस वैक्सीन से न केवल अपने देश अपितु अन्य देशों को भी लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को लागू किया जा रहा है तथा प्रदेश सरकार विजन व मिशन के साथ सरकारी योजनाओं को लागू कर रही है। श्री राजपूत ने कहा कि बेटी पढाओ, बेटी बजाओ योजना लागू की गयी है जिससे लडकियों को आगे बढने का अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि जनपद के अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों पर निगरानी रखी जाए कि वे गर्भ में पल रहे भ्रूण की जानकारी न दें। उन्होंने कहा कि आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल ने सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिवालय का कार्य प्रारम्भ कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।
कृषि राज्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, श्रम विभाग तथा अन्य विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। उन्होंने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ‘‘वर्षों में जो हो न पाया, चार वर्ष में कर दिखाया’’ बांदा सदर की विकास पुस्तिका का विमोचन किया। मा0 मंत्री जी ने कार्यक्र्रम के प्रारम्भ में विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।
इस अवसर पर बांदा विधायक सदर श्री प्रकाश द्विवेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में जो योजनायें प्रारम्भ हुई हैं उनको युद्ध स्तर पर लागू किया गया है। गाॅव-गाॅव तक सड़कों का जाल विछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछडे हुए क्षेत्रों को मुख्य धारा से जोडने का कार्य किया है।
विधायक बबेरू श्री चन्द्रपाल कुशवाहा ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि विधानसभा बबेरू में यमुना नदी पर चार पुलों का निर्माण काफी समय से रूका हुआ था किन्तु प्रदेश सरकार द्वारा धनराशि प्रदान करने से पुलों का निर्माण पुनः प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने कहा कि खटान पेयजल योजना के निर्माण से जनसामान्य को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सकेगा।
विधायक नरैनी श्री राजकरन कबीर ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि विगत चार वर्ष में अभूतपूर्व विकास हुआ है तथा सरकार की उपलब्धियां धरातल पर दिखाई दे रही हैं।
जिलाधिकारी बांदा श्री आनन्द कुमार सिंह ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि विकास की गंगा पूरे प्रदेश में बह रही है तथा बांदा भी विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जनपद में 13 अरब 64 करोड़ की लागत से सडकों व पुलों के निर्माण कार्य चल रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि जनपद में 2054 खेत-तालाबों का निर्माण कराया गया है।कार्यक्रम के प्रारम्भ में मा0 मुख्यमंत्री जी की पे्रस वार्ता का लाइव प्रसारण सभी उपस्थित लोंगो ने देखा। इस अवसर पर आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल श्री दिनेश कुमार सिंह, महा निरीक्षक पुलिस श्री के0 सत्यनारायण, उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड श्री अयोध्या प्रसाद पटेल, अध्यक्ष भाजपा श्री रामकेश निषाद, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा लवलेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह पटेल, जनपद के प्रभारी श्री सत्यपाल सिंह, राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष वन्दना गुप्ता, संासद प्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन0डी0शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 के0के0पाण्डेय, उप निदेशक सूचना भूपेन्द्र सिंह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव बघेल तथा जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने बैज लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अखण्ड हिन्द फौज के युवक-युवतियों ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कृषि, समाज कल्याण, दुग्ध विकास, इण्डियन बैंक, खाद्य तथा रसद विभाग, श्रम विभाग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रेशम विकास, सहकारिता विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण, महिला कल्याण, वाणिज्य कर विभाग, मिशन शक्ति, बेसिक शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जल निगम, मत्स्य विभाग, व्यावसायिक शिक्षा, पंचायती राज , बाल विकास एवं पुष्टाहार, उद्यान विभाग, लघु सिंचाई तथा पशुपालन विभाग द्वारा अपने-अपने विभाग की प्रदर्शनी लगायी गयी तथा प्रदर्शनी के माध्यम से विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ व उनकी जानकारी दी गयी।
Crime 24 Hours
संवाददाता – मितेश कुमार बांदा