खखरेरू / फतेहपुर ::-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक फतेहपुर निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब के निष्कर्षण परिवहन व बिक्री रोकथाम के क्रम में एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय फतेहपुर के मार्गदर्शन में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी खागा महोदय कै पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार राव के नेतृत्व में मुखबिर की ख़ास सूचना पर ग्राम बरैचा में भारी मात्रा में अवेध कच्ची शराब बनाई जा रही है इस सूचना पर ग्राम बरैचा में दबिस दिया तो एक अवैध शराब भट्टी व शराब बनाने के उपकरण तथा 20 ली 0 कच्ची नाजायज शराब व 60 किलोग्राम लहन बरामद हुआ जिसमे कि लहन को मौके पर नष्ट किया गया और शराब बनाने के उपकरण व शराब को पुलिस ने कब्जे में लिया और अभियुक्त संजय कुमार सोनकर पुत्र उमेश कुमार निवासी नारा थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी को निजी मुचलके पर रिहा किया गया और बरामदगी के आधार पर अभियुक्त संजय कुमार सोनकर उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु 0अ 0स0 34/2024 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया जिसमें कि बरामद करने वाले पुलिस टीम थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार राव उप निरीक्षक प्रहलाद यादव हेड कांस्टेबल विवेकानंद हेड कांस्टेबल राजेश सिंह महिला कांस्टेबल ममता यादव की मौजूदगी में अवैध नाजायज शराब बरामद किया गया ।
Crime 24 hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा