Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

बसंत पंचमी पर श्री जमरेही नाथ धाम में जलाभिषेक को उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

 

बांदा, 14 फरवरी 2024

बुधवार को बांदा जनपद के कमासिन कस्बे से 4 किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध श्री जमरेही नाथ धाम में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर लगने वाले भव्य दिव्य मेला में मंदिर परिसर के अंदर स्थापित शिवलिंग में जलाभिषेक कर आस्था वान महिला पुरुष नवयुवकों ने शिवार्चन कर मंदिर में भगवान भोलेनाथ से मनोकामना की पूर्ति हेतु माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माता सरस्वती वेद माता गायत्री एवं गायत्री परिवार के पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य माता भगवती देवी के चित्रों पर विधिवत पूजन करते हुए गायत्री परिजनों ने गायत्री मंत्र से आहुति प्रदान कर यज्ञ देवता से मनवांछित कामना की पूर्ति हेतु याचना की सिद्ध पीठ कमासिन श्रीकामेश्वर नाथ सहित श्री जमरेही नाथ धाम में दूर दराज क्षेत्रों से आए शिव भक्तों का रेला मंदिर परिसर में दिनभर शायमकाल तक चलता रहा पूजन अर्चन के उपरांत मेला में घरेलू गृह उपयोगी सामग्री की खरीद फरोख्त भी की गईजिसमें क्षेत्र से आये महिला पुरुष व बच्चों ने अपनी-अपनी इच्छा अनुसार मंदिर में जलाभिषेक कर भगवान शंकर के दर्शन करते हुए मेला परिसर में बच्चों के मनोरंजन हेतु झूला छोटे-छोटे खेल कूद के झूला भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं समाचार लिखे जाने तक बसंत पंचमी के अवसर पर लगभग 50000 शिव भक्तों ने दर्शन प्राप्त कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। मेला में सुरक्षा व्यवस्था हेतु थाना प्रभारी कमासिन जयचंद सिंह ने भीड़ को संतुलित करने हेतु उपनिरीक्षको संहित महिला पुलिस पुरुष कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है रात्रि में भी मेला परिसर की चौकस सुरक्षा व्यवस्था हेतु सुरक्षा प्रहरियों की ड्यूटी लगाई गई है। श्री जमरेही नाथ धाम का मेला 1 सप्ताह तक प्रतिवर्ष लगता है।

Crime 24 Hours
Report – Mitesh Kumar

error: Content is protected !!