बांदा, 13 जनवरी 2024
जनपद में संचालित हो रहे अवैध एम्बुलेंस वाहनो पर ए आर टी ओ परिवाहन शंकर जी सिंह ने आधे दर्जन से अधिक वाहनो पर कार्यवाही करते हुए हिदायत दी कि कोई भी वाहन बिना फिटनेस के संचालित नहीं होंगे। सभी वाहन चालकों संचालकों को हिदायत दी जाती है कि अपने वाहनों का फिटनेस अवश्य करवा ले अन्यथा पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने हिदायत दी कि जब आवश्यक हो तब ही हूटर का प्रयोग करें। बिना वजह हूटर का इस्तेमाल न करें जब आवश्यक हो तभी हूटर का इस्तेमाल किया जाए। ए आर टी ओ ने हिदायत दी कि एम्बुलेंस वाहनो का प्रयोग मरीज के लिए ही किया जाय ना की सवारी ढोने का कार्य किया जाए तथा किसी मरीज की परेशानी का लाभ उठाकर उनसे अधिक किराया न लिए जाएं, अन्यथा प्रवर्तन कार्यवाही की जाएगी और दोषी पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही भी जाएगी।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट