बांदा, 11 जनवरी 2024
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियोँ की एक आवश्यक बैठक गुरुवार को हिंदू इंटर कॉलेज, अतर्रा, में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संदीप गर्ग ने किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष द्विवेदी ने किया। बैठक में बोलते हुए मंडलीय मंत्री एवं आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश कुमार पांडेय ने कहा कि आज आवश्यकता है कि सभी शिक्षक एक मंच पर आकर संगठित रहें । उन्होंने आगे कहा कि एक समय था जब सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों का आना कष्टमय था, लेकिन जाना सुखद था। किंतु आज स्थिति ऐसी बन रही है की लगता है कि शिक्षकों का सेवा से जाना दुखद रहेगा । शिक्षकों को उनकी पेंशन से वंचित कर दिया गया, परिवार नियोजन भत्ता समाप्त कर दिया गया, सामूहिक बीमा की कटौती भी सरकार ने बंद कर दिया। जबकि इसमें सरकार का कुछ नहीं लगना था। बैठक को प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष यमुना प्रसाद पांडेय ने संबोधित किया । उनके अलावा पूर्व जिला अध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश तिवारी ने भी संबोधित किया। इनके साथ नवनिर्वाचित जिला मंत्री रमेश चंद्र और जिला संगठन मंत्री बृजमोहन सिंह ने भी संयुक्त रूप से शिक्षकों से एकजुट रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का स्वागत तथा परिचय होने के उपरांत पूरे जनपद में शिक्षक संघ को मजबूती प्रदान करने और शिक्षकों की आवाज उठाने के लिए जनपदीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यक्रम में हिन्दू इंटर कॉलेज के इकाई अध्यक्ष अशोक कुमार, बजरंग इंटर कॉलेज इकाई मंत्री रणविजय सिंह, अखिलेश शुक्ला, राजेश शुक्ल, सूरज कुमार, थान सिंह, पंकज यादव आदि सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राकेश कुमार सिंह ने सभी आए हुए शिक्षक पदाधिकारियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट