Breaking News उत्तर प्रदेश खखरेरू फतेहपुर

खखरेरु नगर पंचायत में पीस कमेटी बैठक का किया गया आयोजन

खखरेरु / फतेहपुर ;:-

 


थाना नगर पंचायत खखरेरू के रोयल गेस्ट हाउस में पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कि इस पीस कमेटी बैठक कीअध्यक्षता श्री एसपी उदय शंकर सिंह ने की बैठक में जिसमें कि नगरीय ब्यापारियों के साथ क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों व सभ्रांत लोगो ने प्रतिभाग लिया जिसमें कि इस बैठक का शुभारंभ एसपी श्री सिंह ने उपस्थित ग्राम प्रधानों व ब्यापारियों व अन्य लोगो से परिचय आदान प्रदान के साथ किया और इसके बाद उन्होंने मौजूद लोगों से स्थानीय पुलिस की ब्यवहारिक कार्यशैली व अपराध नियंत्रण की विस्तृत जानकारी हांसिल की। साथ ही लोगो से उनकी समस्याओं के बावत जानकारी हांसिल कर समस्याओं के निस्तारण के दिशा निर्देश पुलिस कर्मियों को दिये और साथ ही थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव समेत सभी हल्कों के इंचार्जों व महिला एवं पुरुष सिपाहियों को फरियादियों के साथ मानवीय एवं मित्रवत ब्यवहार करने व अपराधियो के साथ सख्ती से पेश आने व महिलाओं के साथ शालीनता व अदब से पेश होने व उनसे उनकी समस्याएं जानकर उन समस्याओं के जल्द निस्तारण के दिशा निर्देश दिये और
साथ ही सभी हल्का इंचार्जों व सिपाहियों को क्षेत्र में भृमणशील रहते हुए अपराधियो पर पैनी निगाहें रखने एवं उन्हें किसी प्रकार की आपराधिक वारदात को करने के पहले पुलिसिया सबक सिखाए जाने व छोटे छोटे विवादों को गम्भीरता से लेकर उनका त्वरित निस्तारण कराये जाने साथ ही महिला अपराधों के प्रति विशेष सजग रहने व सभी प्रकार के जरायम के कारोबार जुआ, अवैध शराब मादक पदार्थो के बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दिशा निर्देश देने के साथ किसी पुलिस कर्मी की संलिप्तता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने के लिए भी चेताया गया और एस पी श्री सिंह ने गोष्ठी को सम्भोधित करते हुए पिछली गोष्ठी पर दिए गए कार्यों को बारीखी से परखा जिसमे में मुख्य मुद्दा सीसीटीवी कैमरे कहा और कितने जगह लगायें गये। और एसपी श्री सिंह के सामने क्षेत्रीय लोगों ने थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव की पुलिसिंग कार्य के तरीफो के झड़ी लगा दी अंत में एसपी उदय शंकर ने पुलिसिया कार्य को मात्र तीस परसेंट ही बताया। कुछ ग्राम प्रधानों को उनके अच्छे कार्य को देखते हुए एसपी द्वारा उन्हें साल पहना कर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार राव से अपराध नियंत्रण में जन सहयोग लेने व जनता से सीधे समन्वय स्थापित करने के दिशा निर्देश दिये। और इस दौरान एसपी श्री सिंह ने नगरीय ब्यापारियों के साथ ग्राम प्रधानों व जन सामान्य से अपने अपने घरों व दुकानों के अंदर व बाहर सीसी टीवी कैमरे अवश्य लगवाए जाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सीसी टीवी कैमरों की मदद से हर एक अपराधी को पकड़ने में पुलिस को काफी सहूलियत होगी और साथ ही अपराधियो के लिए अपनी पहचान छिपाना मुश्किल होता है। जिससे उनके हौशले भी पस्त होंगे। और इस
बैठक के दौरान कुछ क्षेत्रीय ग्रामीणों ने गांव के आम रास्तों में जानवर बाँधे जाने व पालतू जानवरों को अन्ना किये जाने की शिकायत की।
जिस पर एसपी श्री सिंह ने थाना प्रभारी निरीक्षक को ऐसे लोगो को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये। जिसमें कि इस अवसर पर एसपी उदय शंकर सिंह, सीओ ब्रज मोहन,थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार राव, नगर पंचायत अध्यक्ष ज्ञान चन्द्र केशरवानी समस्त नगरीय ब्यापारी, व क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, पत्रकार बंधु व सभासद, सहित क्षेत्रीय सभ्रांत महिलाऐं समेत थाने में तैनात समस्त महिला और पुरुष पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

 

Crime 24 hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!