फतेहपुर

बिजली विभाग के ठेकेदार की मनामनी से दर्जनों ग्रामीणों ने जताई नाराजगीं

फतेहपुर,

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बीच सड़क में बिजली विभाग के ठेकेदार ने लगाए सैकड़ों खम्बे

सात किलोमीटर की कृषि लाईन बन रही नई सड़क प्रेमनगर से सलेमपुर मंडवा की सड़कों पर ठेकेदार ने लगाया खम्बे

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय बिजली विभाग के टीम सहित जेई गुलाब चंद्र ने तत्काल कार्य को कराया बंद

प्रेमनगर / खागा तहसील क्षेत्र के ऐराया विकास खंड के प्रेमनगर से सलेपुर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। साथ ही साथ एग्रीकल्चर विभाग से बिजली की लाइन बनाने का काम भी तेजी से चल रहा, जिसमें की सड़क की पटरी से दो फिट या किनारे बिजली के खम्भे लगाने के मानक पास हुआ है। बिजली विभाग के संबंधित ठेकेदार ने सड़क के डमरीकरण की जगह लगभग सैकड़ों खम्भे लगा दिए।जिसमें की भैरवा कला निवासी अनिल विश्वकर्मा ने जेई सहित जिले के उच्च अधिकारियों को मानक विहीन खम्भे लगाने की फोन द्वारा सूचना दिया। और देखते ही देखते उमर पुर गौती / काजीपुर ग्राम प्रधान मोहम्मद उमर ने दर्जनों ग्रामीणों सहित सड़क पर पहुंच कर हादसा बढ़ने की बात कहते हुए नाराजगी जताते हुए खम्भे नहीं लगाए जाने के साथ – साथ सभी लगे हुए खम्भो को हटवाने की मांग करने लगे, तो वहीं फोन की सूचना पर मौके पर पहुंचे विधुत विभाग की टीम क्षेत्रीय जेई गुलाब चंद्र ने बताया कि यह बिजली की लाईन कृषि हेतू लगभग 7 किलोमीटर जा रही है,जो ठेकेदार गलत तरिके से लगवा दिया है। मेरी बात संबंधित ठेकेदार के सुपरवाइजर से बात हो चुकी है, मैंने काम बंद करा दिया अब सभी खम्भे हटाए जायेंगे।

error: Content is protected !!