Uncategorized

उप नियंत्रक श्री शिवराज सिंह जी के आदेशानुसार प्रत्येक माह पोस्टो की नियमित बैठक किए जाने के क्रम में आज दिनांक 2 जनवरी 2024 को नव वर्ष के दूसरे दिन नागरिक सुरक्षा कोर झाँसी की नगरा प्रभाग की पोस्ट संख्या-02 की मासिक बैठक पोस्ट वार्डन श्री कालका प्रसाद की अध्यक्षता में डिप्टी पोस्ट वार्डन श्री रविन्द्र कुमार के निवास पर सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में मुख्य अतिथि वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक श्री सुनील कुमार सिंह के साथ प्रभारी सहायक उप नियंत्रक श्री सुमित गौड़ भी उपस्थित रहे।
बैठक में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने व 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने क्षेत्र मे विशेष सतर्कता बरतने, पोस्ट के अन्तर्गत आने वाले स्कूलो व कालेजो में प्रशिक्षण आयोजित कराये जाने व प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने, फायर फाइटरो की भर्ती करने, परिवार पंजिकाओ को अद्यावधिक किए जाने के निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में जगमोहन लाल कश्यप आई०सी०ओ०, कालका प्रसाद पोस्ट वार्डन, रविन्द्र कुमार डिप्टी पोस्ट वार्डन, श्याम लाल डिप्टी पोस्ट वार्डन आरक्षित, रतनलाल सेक्टर वार्डन, राहुल कुमार सेक्टर वार्डन, विशाल श्रीवास सेक्टर वार्डन, कुसुम सेक्टर वार्डन, नरेंद्र कुमार सेक्टर वार्डन, सुनीता जर्या सेक्टर वार्डन आरक्षित, मालती वर्मा सेक्टर वार्डन आरक्षित, विकास श्रीवास संदेशवाहक, वीरू चौधरी संदेशवाहक, सुनीता फायर फाइटर, सुजीत फायर फाइटर आदि वार्डन व फायर फाइटर उपस्थित रहे।
अन्त में कालका प्रसाद पोस्ट वार्डन ने बैठक में उपस्थित सभी वार्डन व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उक्त बैठक का आयोजन रविन्द्र कुमार डिप्टी पोस्ट वार्डन द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!