झांसी के कस्बा समथर में महाराजा खेत सिंह खंगार जयंती बड़ी धूमधाम बा हर्ष उल्लास के साथ मनाएगी जिसमें मुख्य अतिथि हरगोविंद कुशवाहा दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रमेश नाना राष्ट्रीय अध्यक्ष खंगार समाज ने महाराजा खेत सिंह खंगार की चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रचलित कर कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया कार्यक्रम में बही कार्यक्रम में आए विशिष्ट अतिथियों ने महाराजा खेत सिंह खंगार के चित्र पर पुष्प अर्पित उनके जीवन शैली पर प्रकाश डाला जिसमें आए हुए सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचार व्यस्त किए कार्यक्रम संयोजक अशोक कुमार परिहार द्वारा यूसभी मुख्य अतिथियों का फूल माला पगड़ी वा समृति चिन्ह देखकर सभी को सम्मानित किया गया मंच का संचालक doctor कमलेश कुमार परिहार भरोसा द्वारा किया गया विशिष्ट अतिथि पवन गौतम जिला पंचायत अध्यक्ष, हेमंत सिंह परिहार जिला अध्यक्ष भाजपा महानगर झांसी, देवेंद्र सिंह कसाना नगर पालिका अध्यक्ष, राहुल राजपूत भरोसा, भानु ठाकुर दतिया भरत राजपूत सौरभ मिश्रा साहित सभी अतिथि मंच पर उपस्थित रहे सभी का आभार कार्यक्रम संयोजक अशोक परिहार ने किया
Related Articles
न्यूज़ रिपोर्टर पत्रकार की अध्यक्षता में एक बैठक
संवाददाता मोहित शर्मा की रिपोर्ट झांसी के कस्बा समथर में मोहित कुमार शर्मा न्यूज़ रिपोर्टर पत्रकार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें अमित कुमार यादव कालपी को अखिल भारतीय राष्ट्रीय यादव सेना के जालौन जिला अध्यक्ष बनाने पर सभी लोगों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी और मोहित कुमार शर्मा ने कहा की अमित कुमार यादव […]
समथर झांसी पुलिस ने पांच लोगों को हार-जीत की बाजी लगाते पकड़ा
झांसी संवाददाता मोहित शर्मा की रिपोर्ट समथर झांसी पुलिस ने पांच लोगों को हार-जीत की बाजी लगाते पकड़ा जानकारी के अनुसार मंगलवार की सायं प्रभारी निरीक्षक शिव प्रसाद को मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बे के मोहल्ला हिमालय में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने उपनिरीक्षक […]
समथर नगर के सिद्ध पीठ श्री बीजासेन मंदिर पर 51 बृक्षों का बृक्षारोपण किया गया
झांसी। झांसी के समथर नगर के सिद्ध पीठ श्री बीजासेन मंदिर पर 51 बृक्षों का बृक्षारोपण किया गया । पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लेते हुए सामाजिक संस्था बाबा महाकाल सेवा समिति के सदस्य इंद्रजीत सिंह यादव ने अपने जन्मदिन पर शुक्रवार को श्री बीजासेन मंदिर पर समिति के सदस्यों व सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ […]