लार कस्बा व खरवनिया नवीन में नहीं हैं चौकी इंचार्ज
हल्का नम्बर तीन में नहीं है कोई दरोगा
देवरिया। जिले के लार थाना का काम भगवान भरोसे चल रहा। त्रिस्तरीय पंचायत, होली का त्योहार और भेवली व बरडीहा दलपति में बवाल और इन सबके बीच दरोगाओं का अकाल चल रहा। लार कस्बा चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह, खरवनिया नवीन चौकी प्रभारी महबूब आलम व दरोगा गुफरान का स्थान्तरण गोरखपुर के लिए हो गया। उन लोगों की जगह पर नई तैनाती नहीं हो सकी है। कस्बा लार अति संवेदनशील चौकी है। इसी प्रकार खरवनिया नवीन यूपी-बिहार के बॉर्डर पर है। पंचायत चुनाव की गहमागहमी में क्षेत्र में आए दिन विवाद भी बढ़े हैं ऐसे में स्टाफ की कमी शांति व्यवस्था के लिए भी दिक्कत हो सकती है। अभी कल ही भेवली में दलित वर्ग ने पुलिस टीम पर पथराव किया था। बरडीहा दलपत में दलित-सवर्ण विवाद हुआ था। ऐसे माहौल में पुलिसकर्मियों की कमी से दिक्कतें आ सकती हैं। प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने देवरिया पुलिस अधीक्षक से लार में खाली पड़े पदों पर शीघ्र तैनाती की मांग की है।