बांदा, 19 दिसंबर 2023
बांदा जनपद के कृषकों की स्थिति में अपेक्षित सुधार तथा कृषि संबंधी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को आज हरी झंडी दिखाकर विकास भवन से रवाना किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, उपनिदेशक, कृषि, विजय कुमार तथा जिला कृषि अधिकारी मौजूद रहे।
इस वैन का उद्देश्य जनपद के कृषकों को फसल बीमा योजना के विषय में जानकारी देना है। 31 दिसंबर 2023 तक रबी की फसल के कृषकों का बीमा किया जाना है। इसमें ऋणी कृषक जिन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण लिया है, उनकी फसलों का बीमा बैंक द्वारा अनिवार्य रूप से प्रीमियम जमा करके कर दिया जाता है। किंतु जो कृषक बैंक द्वारा वित्त पोषण नहीं प्राप्त किए होते हैं, उनको स्वेच्छा से अपना प्रीमियम जमा करके बीमा करना होता है। बीमा करने से कृषकों को असमय अगर कोई हानि होती है तो उसकी भरपाई बीमा कंपनी द्वारा किया जाता है। बीमा करने के लिए कृषकों को अधिक से अधिक प्रेरित करना वैन के माध्यम से प्रचार सामग्री का वितरण करना तथा उनकी समस्याओं को मौके पर निस्तारित करने के लिए यह वैन जनपद के ग्रामों ग्रामों में जाकर इसका व्यापक प्रचार प्रसार करेगी। सभी कृषकों से अनुरोध है की योजना की जानकारी प्राप्त करके उससे होने वाले लाभों को अवश्य प्राप्त करें।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट