Breaking News उत्तर प्रदेश खखरेरू फतेहपुर

धर्म परिवर्तन को पुलिस ने बताया पूजा पाठ

खखरेरू / फतेहपुर ::-

सूबे की योगी सरकार द्वारा धर्म परिवर्तन करने वालों के खिलाफ कडा कानून बनाकर धर्म परिवर्तन को रोकने का दावा किया जा रहा है लेकिन यहां दावा थाना खखरेरू क्षेत्र में फेल नजर होता आ रहा है जिसमें कि ऐसा ही धर्म परिवर्तन का एक मामला खखरेरू थाना क्षेत्र में प्रकाश में आ रहा है जिसमें स्थानीय पुलिस मौके पर मूकदर्शक बनकर वापस लौट आई है प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कठरिया गांव में ग्रामीण द्वारा धर्म परिवर्तन करने की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई जिसमें की मौके पर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव अपने हमराहियों के साथ पहुंच गए मुंशी रैदास के घर में धर्म परिवर्तन करते हुए पाया गया जिसमें मौके पर पहुंची पुलिस को रमेश चंद्र रैदास सावित्री आरती मीरा अनुसुइया किरण रनिया महेंद्र कुमार रानी पवन राजपति आदि सहित लगभग 50 लोग उपस्थित मिले जिसमें कि पुलिस के छापे के दौरान ईसा मसीह से संबंधित बाइबल व अन्य छह किताबें मौजूद मिली जिसमें की इस समय कुछ धर्म परिवर्तनकारी मौके से भागने में कामयाब रहे इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर जाकर देखा तो ऐसा कुछ नहीं था लोग पूजा पाठ कर रहे थे उसी घर के लोग बताएं कि हमारा लड़का 26 साल से पागल हो गया थाउसको कहीं दिखाए थे तो उसको आराम मिला उसी को लेकर पूजा पाठ कर रहे थे धर्म परिवर्तन का कोई मामला नहीं ।

Crime 24 hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा 

error: Content is protected !!