सुल्तानपुर घोष / फतेहपुर ::- सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के इजूरा मोड़ पर चेकिंग दौरान पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट व चोरी से सम्बन्धित माल एवं चोरी का पान मसाला व सिंगरेट की बरामदगी कर विधिक कार्यवाहियां शुरू कर दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत इजूरा मोड़ पर चेकिंग दौरान अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि दिनांक 20 अक्टूबर 2023 को समय लगभग 8.30 बजे वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमेश यादव, उपनिरीक्षक सूरज कन्नौजिया, उपनिरीक्षक सोहनलाल,रणविजय सिंह,नन्दराज कुंतल,सतीश गौतम आदि लोग टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे।तभी इजूरा बुजुर्ग निवासी पप्पू पुत्र अब्दुल सलाम व एबरान पुत्र अब्दुल सलाम को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। और अत्तर पुत्र अनवर फरार हो गए।जिनके पास से तलासी दौरान कब्जे से 24 पैकेट केसर गुटका,24 पैकेट केसर तम्बाकू,10 पैकेट सिगरेट ,मसरूका माल 50 हजार रुपए बरामद किया गया। और इन्होंने बताया कि इनका अपराधिक इतिहास है। पप्पू के ऊपर खागा, खखरेरू,धाता, हथगाम, डलमऊ रायबरेली, सुल्तानपुर घोष में लगभग दसियो मुकदमें पंजीकृत हैं। और इबरान पुत्र अब्दुल सलाम के ऊपर सुल्तानपुर घोष,सरैनी रायबरेली, ऊंचाहार रायबरेली, हथगाम आदि थानों में लगभग 7 मुकदमें दर्ज है।तथा फरार अभियुक्त अत्तर पुत्र अनवर के ऊपर सरैनी रायबरेली, ऊंचाहार रायबरेली में लगभग 3 मुकदमें दर्ज है।तथा इन्होंने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 141/2023 की धारा 179/411 व मुकदमा अपराध संख्या 143/2023 की धारा 411/413/414/467/468 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय हेतु विधिक कार्यवाही कर दिया गया है।
Crime24hours/संवाददाता सूरज कुमार सोनी