Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

मेरी माटी मेरा देश अभियान देश के अमर शहीदों का सम्मान व सच्ची श्रद्धांजलि है : सांसद आर०के० पटेल

 

बांदा, 06 अक्टूबर 2023

बांदा जनपद के विकास खंड कमासिन मे 6 अक्टूबर को ब्लॉक प्रांगण में आजादी के 77 वर्ष पूर्ण होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में गांव गांव में प्रत्येक घरों से एकत्र की गई मिट्टी को ब्लॉक स्तर पर संकलितकर दिल्ली में अमृत वाटिका बनाकर देश जब शताब्दी वर्ष मनाएगा तभी देश के अखंड भारत का सपना पूरा होगा और प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प पूर्ण होगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में 55 ग्राम पंचायतों के मिट्टी से भरे कलश ग्राम पंचायत कमासिन, कुचौली, राघोपुर ,अमेढी, कोर्रा ,धुंधुली, इटर्राबढौनी, तराया, जामू, चकरेही ,ममसी खुर्द ,अमलोखर,सिकरीलखनपुर, लोहरा ,बेनामऊ, खटान, वीरा, मुसीवा,लाखीपुर, सहित महिला स्वयं सहायता समूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर, स्वच्छता कर्मी ,ग्राम पंचायत सचिव सच्चिदानंद द्विवेदी ,संजय द्विवेदी, राकेशधार मिश्रा ,प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र सिंह ,शुभम राना, योगेंद्र सिंह ,बुद्ध विलास ,अबइनआशसइंह, अजय राज ,अमित सिंह ,खंड विकास अधिकारी कमासिन अमित यादव, ब्लाक प्रमुख राबेन्दगर्ग की अगवाई में बांदा चित्रकूट सांसद आरके पटेल ,जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, को मिट्टी से भरे कलश लेकर कस्बा में डीजे की धुन पर भ्रमण कर ब्लॉक परिसर में एक मंच में एकत्र कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप मिश्रा मंडल अध्यक्ष ने की, संचालन का दायित्व उमानंद सिंह ने करते हुए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को जन जागरण मां भारती को प्रसन्न करने वाले और देश के वीर सपूतों को याद करने एक अभियान के रूप में जलकर जन-जन को जोड़ने का कार्य बताया। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने अपने संबोधन में कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छता अभियान का संकल्प लिया सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई, इसी प्रकार मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम देश के अमर शहीदों की याद में प्रत्येक गांव के घरों से आंगन की मिट्टी संकलित कर ब्लॉक स्तर पर खंड विकास अधिकारी अमित यादव की संयुक्त संयोजकता में आयोजित हुआ ।सन 2047 तक देश के प्रधानमंत्री ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। देश को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है पूरे देश में गरीबों के आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चल रहा है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से 17 प्रकार के वास्तुकारों को योजना से जोड़ने का कार्य किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांदा सांसद आरके पटेल ने अपने संबोधन में कहा भारत को विश्व गुरु कहा जाता था भारत में राम राज्य की व्यवस्था थी ,मुगल शासको ने 1000 वर्ष तक हमारी संस्कृति सनातन धर्म को नष्ट किया महाराणा प्रताप, शिवाजी महारानी लक्ष्मीबाई ,दुर्गावती ने धर्म की रक्षा ,संस्कृति की रक्षा के लिए तलवार उठाई, घास की रोटियां खाई, इतिहास को मुगलों ने नष्ट किया ,मोदी ने अमृत महोत्सव ,घर-घर तिरंगा एक देश एक राशन ,जनधन खाते सभी गरीबों के खुलवाए, गरीब कल्याण की योजनाएं चली ,सारे धार्मिक स्थलों को संवारा गया, कमासिन क्षेत्र में भी श्री यमरेही नाथ धाम में भी 50 लाख धनराशि से विकास कार्य किए गए, अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कार्य भी भारत देश के प्रधानमंत्री ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक चला कर अखंड भारत का सपना पूरा करने का प्रयास किया , मोदी ने युद्ध के मैदान में बेटियों को आगे लाने का कार्य कर नारियों को 33% आरक्षण भी दिया, स्वयं सहायता समूह के जरिए रोजगार के अवसर महिलाओं को प्रदान किए, खंड विकास अधिकारी अमित यादव कमासिन ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के सहभागी सभी जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा यह कार्यक्रम का मूल उद्देश्य अमर शहीदों के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह सभी को मिलकर साकार करने का है। कार्यक्रम के समापन पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने सभी को अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देने का आवाहन किया और सभी से एकजुट होकर चलने का आवाहन किया ।इस मौके पर देश के अमर शहीद परिवार मैयादीन यादव की बूढी मां को सांसद ने माल्यार्पण कर साल ओढ़ाकर सम्मानित किया, ब्लॉक प्रमुख राबेन्दगर्ग शहीद उदयभान के परिवारीजन को माल्यार्पण और साल ओढ़ाकर सम्मानित किया, महिला मोर्चा की दिव्या राजपूत, गायत्री राजपूत, निधि गुप्ता, विद्या गुप्ता ने कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं का माल्यार्पण कर अभिनंदन और बंदन किया ।मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में इंद्रेश द्विवेदी, ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष सुनील यादव ,कमासिन प्रधान प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता, रेवती रमण मिश्रा, विजय मिश्रा कमल द्विवेदी, सहकारी समिति अध्यक्ष रविंद्र सिंह, राजू मिश्रा, कुसुम पाल यादव, रंजीत यादव फौजी, तथा काफी संख्या में गांव के किसान पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!