Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

यातायात पीआरडी जवान ने पेश की ईमानदारी की मिशाल, रुपयों से भरे मिले पर्स को उसके स्वामी का पता लगाकर किया सुपुर्द

 

बांदा, 04 अक्टूबर 2023

आज दिनांक 04.10.2023 को पीआरडी जवान ने यातायात ड्यूटी के दौरान कचहरी ओवरब्रिज के नीचे प्राप्त रुपये से भरे पर्स को ईमानदारी की मिशाल कायम करते हुए उसके स्वामी का पता लगाकर रुपये को सुपुर्द किया गया है। गौरतलब हो कि यातायात शाखा में तैनात पीआरडी बृजकिशोर यादव को कचहरी ओवरब्रिज के नीचे ड्यूटी के दौरान एक पर्स गिरा हुआ मिला जिसमें व्यक्ति के आधार कार्ड, 25 हजार 900 रुपये नगद व एक पर्ची जिस पर मोबाइल लिखा था जिस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा पहचान पत्र व मोबाइल नम्बर की मदद से उसके स्वामी गुलाब सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी पपेरन्दा थाना चिल्ला जनपद बांदा का पता कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाकर रुपये को सुपुर्द किया गया। व्यक्ति द्वारा पुलिस को धन्यवाद दिया गया वही सभी लोगों द्वारा पीआरडी जवान के ईमानदारी की सराहना की गई । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पीआरडी जवान के कार्य की प्रशंसा करते हुए पुरस्कृत किया गया।

Crime 24 Hours
रिपोर्ट – मितेश कुमार

error: Content is protected !!