बांदा, 02 अक्टूबर 2023
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी का आयोजन प्रदेश के माननीय जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद एवं, प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू तथा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्रों चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। गोष्ठी में जल शक्ति राज्य मंत्री एवं प्रमुख सचिव तथा जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों प्रभावती शर्मा, दिनेश सिंह, अरविंद गुप्ता , रामकृष्ण आदि स्वतंत्रता संग्राम के परिवारों के परिजनों का साल भेंट कर एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। गोष्ठी में स्वच्छता को अपनाने तथा गंदगी न फैलाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता अपनाने की व श्रम दान करते हुए शहर, गांव, घर, मोहल्ला को स्वच्छ रखने की की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग को अपनाते हुए तथा परोपकार की भावना के साथ समाज को जोड़कर जन आंदोलन के द्वारा अंग्रेजों को देश से भागकर हमें स्वतंत्रता दिलाई। इस स्वतंत्रता प्राप्ति में अनेक महापुरुषों, वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, हमें इस आजादी एवं स्वतंत्रता को आजीवन बनाए रखना है और एकजुट होकर आपसी भेदभाव का परित्याग करते हुए राष्ट्रीय हित और देश हित में कार्य करना है। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान — जय किसान का नारा दिया था, वह कभी भी विदेशी ताकत के आगे नहीं झुके और अंत तक लड़ाई लड़ते रहे, देश की आजादी दिलाने में वीर सपूतों एवं जिन महापुरुषों द्वारा अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है हमें उन्हें सदैव याद रखते हुए उनके प्रति कृतज्ञता बनाए रखना है।
उन्होंने कहा कि गांधी जी का मूल सत्य, और अहिंसा तथा स्वच्छता को बनाए रखना था, गांधी जी ने सामाजिक बुराइयों को भी खत्म करने का कार्य किया किसी प्रकार का भेदभाव व आपस में नहीं समझते थेl
प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि पूरे विश्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मिसाल दी जाती है क्योंकि उन्होंने सत्य और अहिंसा के आधार पर अनेकों आंदोलन देश को आजादी दिलाने के लिए चलाएं। बापूजी ने विषम परिस्थितियों में भी जीवन की कर आजादी दिलाने में मर मिटने के लिए सदैव तैयार रहे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी बहुत ही सरल व सहज स्वभाव के तथा ईमानदार व्यक्तित्व वाले थे ,हमें उनके जीवन आदर्शो से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी का यह अमृत कल 75 वर्ष पूर्ण होने पर चल रहा है, इस अमृत काल में हमें देश की एकता को बनाए रखने के साथ ही विकास में अपना पूर्ण योगदान पूरी ईमानदारी निष्ठा व लगन के साथ देकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें सत्यता को सदैव अपना कर कार्य करना चाहिए और अपने कार्यों में पारदर्शिता को अवश्य बनाए रखते हुए कार्य करें, किसी के साथ भेदभाव ना करें, समाज के अंतिम व्यक्तियों तक तक योजनाओं का लाभ प्राप्त करना हमारा व सरकार का उद्देश्य है। अपनी कमियों को दूर करें और निष्पक्ष भाव से समाज की प्रदेश व देश की सेवा करें।
जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने सभी लोगों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि इन महान पुरुषों के जीवन मूल्यों को अपनाकर अपने कर्तव्यों का सही प्रकार से निर्वहन करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि करुणा का भाव बहुत ही महत्वपूर्ण है, सत्य को अपनाते हुए और बिना किसी भेदभाव के साथ गरीबों के कल्याण के प्रति भावना रखते हुए कार्य करें।
इसके पश्चात प्रमुख सचिव एवं जिलाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को महिला एवं पुरुष वार्ड में तथा बच्चों वार्ड में फल का वितरण किया गया।
गोष्ठी में पदम श्री से सम्मानित उमाशंकर पांडे सहित अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी , मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य सहित उप जिलाधिकारी तथा कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा अन्य लोग एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट