Breaking News उत्तर प्रदेश खखरेरू फतेहपुर

राष्ट्र उदय पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाल कर व गांव गांव जाकर चलाया जागरूकता अभियान

 

खखरेरू /फतेहपुर ::-

खबर है जनपद फतेहपुर के थाना नगर पंचायत खखरेरू के अंतर्गत कनपुवा नंदनकापुरवा में राष्ट्र उदय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बाबू राम पाल के आदेश पर फतेहपुर जिला मे राष्ट उदय पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पाल के नेतृत्व में सात दिवसीय बाइक रैली निकाली गयी जिसमें राष्ट्र उदय पार्टी मैदान में उतरकर महिलाओं को 33 परसेंट आरक्षण देकर ओबीसी और एससी एसटी महिलाओं का कोटा निर्धारित नहीं किया और जो गरीब महिलाओं को उनके हक़ से वंचित किया गया है और जो अधिकारियों और बड़े-बड़े राजघराने के लोग बैठे हुए महिलाओं के नाम पर कोटा पूरा कर देंगे और गरीब महिलाओं का हक़ छीन लिया है उन्हीं के हक में लड़ाई लड़ने के लिए राष्ट्रीय उदय पार्टी ने गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक किया और राष्ट उदय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील चन्द्र पाल ने कहा कि अगर इस मांग को पूरा नहीं किया गया तो वह संसद भवन तक यह लडायी लडने का काम करेगी और देश के 76 साल आजादी में ओबीसी समाज में अति पिछड़े वर्ग अत्यंत पिछड़े वर्ग और सर्वाधिक पिछले वर्ग समाज के साथ ही शोषित और वंचित समाज के साथ घोर सामाजिक और राजनीतिक अन्याय हो रहा जिसमें तकरीबन 45फीसदी वाला यह समाज का सामाजिक और राजनीतिक हक मारा जा रहा हैं इसका नतीजा आए दिन समाज के लोगों के साथ-साथ अन्याय और अत्याचार के अलावा सामाजिक और राजनीतिक हत्याएं हो रही है आइये सुने क्या कहा राष्ट्र उदय पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुनील चंद्रपाल ने

Crime 24 hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा 

error: Content is protected !!