बांदा, 29 सितंबर 2023
माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण-नई दिल्ली, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा डा० बब्बू सारंग के निर्देशन में आज दिनांक 29.09.2023 को दिन 12:00 बजे कारागार, बांदा का निरीक्षण श्रीमती अन्जू काम्बोज, अंपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा द्वारा किया गया ।
सचिव महोदया द्वारा सर्वप्रथम कारागार की बैरक संख्या-12ए, 12बी, 12सी व 12 डी का निरीक्षण किया गया। समस्त बन्दियों से निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान किये जाने के सम्बंध में जानकारी ली गयी, जिसमें दो बन्दियों द्वारा प्रार्थना पत्र दिये गये। सचिव महोदया द्वारा पाकशाला एवं जेल अस्पताल का निरीक्षण किया गया। कारागार – बांदा में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के निर्बाध एवं सुचारु रुप से संचालन हेतु तीन पुरुष बन्दी एवं दो महिला बन्दियों के जेल पराविधिक स्वयं सेवक हेतु साक्षात्कार सचिव महोदया द्वारा लिया गया जिनमें से तीन जेल बन्दी ही उपयुक्त पाये गये। जेल निरीक्षण के दौरान श्री योगेश कुमार – जेलर, श्री महेन्द्र सिंह-उपजेलर व श्री राशिद अहमद- डी.ई.ओ. उपस्थित रहें।
-C इसके अतिरिक्त कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा द्वारा स्वच्छता जागरुकता अभियान कार्यक्रम–2023 के अन्तर्गत तहसील स्तर पर स्वच्छता अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु समस्त तहसीलदारों के साथ दोपहर 02:00 बजे अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-बांदा, श्रीमती अन्जू काम्बोज द्वारा अपने विश्राम कक्ष में बैठक आहूत की । इस बैठक में सचिव महोदया ने समस्त तहसीलदारों को तहसील कार्यालय व परिसर की साफ-सफाई करने एवं गहन स्वच्छता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये। साथ ही तहसील व ब्लाक स्तर पर स्वच्छता जागरुकता अभियान के सम्बंध में दिनांक 02 अक्टूबर, 2023 को प्रभात फेरी निकाल कर आमजन को जागरुक किये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में श्री राधेश्याम सिंह-तहसीलदार सदर बांदा, श्री कुमार शिवम् मौर्य–तहसीलदार अतर्रा, श्री लखनलाल सिंह राजपूत-तहसीलदार नरैनी, श्री सन्तोष राम यादव-तहसीलदार बबेरु तथा श्री वेद प्रकाश – नायब तहसीलदार पैलानी उपस्थित रहें।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट