Breaking News उत्तर प्रदेश खखरेरू फतेहपुर

75 फिट लंबे तिरंगा की निकाली गयी तिरंगा यात्रा

 

खखरेरू / फतेहपुर ::-

आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत *मेरी माटी मेरे देश* कार्यक्रम मे कंपोजिंट विद्यालय सूदनपुर व कंपोजिंट विद्यालय कन्या खखरेरू के सैकड़ों बच्चों व अध्यापकों ने सूदनपुर व नगर पंचायत खखरेरू मे 75 फिट लंबे तिरंगे और सैकड़ों झंडे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली दोनों जगह खण्ड शिक्षा अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव, डायट मेंटर रमेश सोनकर, चेयरमैन ज्ञान केसरवानी, जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पूरे नगर क्षेत्र में बच्चों की देश प्रेम से ओतप्रोत झांकिया आकर्षण का केंद्र बनी रही खण्ड शिक्षा अधिकारी ने स्वतंत्रता में योगदान देने वाले शहीदों को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने के लिए बच्चों को प्रेषित किया ज्ञान केसरवानी ने बताया कि अमृत महोत्सव 75 सप्ताह तक चलने वाला आजादी का महोत्सव है जिसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रप्रेम के प्रति प्रेरित करना है डायट मेंटर रमेश सोनकर ने कहा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम प्रत्येक व्यक्ति को अपनी माटी से जोड़ने वाला कार्यक्रम है जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम व्यक्ति को देश के प्रति समर्पित करते हैं।
नगर क्षेत्र में जगह जगह नगरवासियों द्वारा जलपान की व्यवस्था की गयी कार्यक्रम में जयचन्द्र पांडेय, पुष्पेन्द्र, दिनेश सिंह, बृजेश कुमार,सत्येंद्र प्रकाश,सुधा, प्रबुद्ध, रवि, शशांक, अभिलाष ,भैरो लाल, विनय अग्रहरि आदि सहित सैकड़ों अध्यापक उपस्थिति रहे

Crime24hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!