फतेहपुर ::-
फतेहपुर जनपद के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने गुरुवार को अपना ११६वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया। बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय ने 20 जुलाई 1908 को गुजरात के बड़ौदा रियासत में बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना की थी, तब से लेकर आज तक बैंक ऑफ़ बड़ौदा देश के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में अग्रणी भूमिका निभाते हुए अनवरत अपना योगदान प्रदान करता रहा है। नउवाबाग़ स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से अलग-अलग स्थानों व जनपद स्थित सभी शाखाओं में इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक और सामुदायिक सेवा गतिविधियां आयोजित की गई ।
स्टॉफ सदस्यों के साथ बैंक की ब्रांडिंग पोशाक में पर्यावरण के प्रति जागरूकता का प्रसार करने के लिए नउवाबाग़ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से प्रातः क्षेत्रीय प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एवं उप क्षेत्रीय प्रमुख ओ.एन. सिंह ने हरी झंडी दिखा कर बाइक रैली को रवाना किया| यह बाइक रैली डाक बंगला, ताम्बेश्वर मंदिर चौराहा, बुलेट चौराहा, पटेल नगर चौराहा, आई.टी.आई. रोड से राधानगर तक पुनः देवीगंज, हरिहरगंज से ज्वालागंज चौराहे होते हुए जी.टी. रोड स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा की मुख्य शाखा में समाप्त हुयी| इस रैली का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण ,बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ जैसे विषयों पर जनता को जागरूक करना था। इसके पश्चात बैंक के अधिकारियों एवं स्टाफ सदस्यों के द्वारा जिला अस्पताल जाकर सभी वार्डों में भर्ती मरीजों को फल के पैकेट वितरित किये गए। पुनः क्षेत्रीय कार्यालय पहुचकर क्षेत्रीय प्रमुख, उपक्षेत्रीय प्रमुख एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। स्थापना दिवस के इस ख़ुशी के मौके पर किये जा रहे इन कार्यक्रमों का प्रारम्भ २ दिन पूर्व से ही क्षेत्रीय कार्यालय में रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ हुआ, जिसमें स्टाफ सदस्यों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर जनपद स्थित विभिन्न शाखाओं द्वारा पौधारोपण, अनाथालयों में खाद्य पैकेट का वितरण के साथ ही साथ स्कूलों/कालेजों में विद्यार्थियों को स्कूल बैग एवं जलपान के पैकेट का वितरण आदि किया गया। शाखाओं में केक काटकर एवं ग्राहकों को मिष्ठान का वितरण कर सभी के साथ उल्लास पूर्वक बैंक का स्थापना दिवस मनाया गया।
क्षेत्रीय प्रमुख महोदय ने प्रतिबद्ध और उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए बैंक के सभी स्टॉफ सदस्यों की सराहना की और अन्य बैंकों की तुलना में बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे उत्पाद को बेहतर बताया। उपक्षेत्रीय प्रमुख ओ.एन. सिंह ने स्टॉफ सदस्यों से अपील की कि सभी बड़ौदियन अपने कारोबार के प्रति जागरूक रहें तथा ग्राहक संतुष्टि को बढ़ाने की दिशा में सार्थक प्रयास करें। इसी क्रम में जनपद के अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार पाण्डेय जी ने बैंक द्वारा डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए कैशलेस लेन-देन को विकसित करने की पहल की बात करते हुए स्टाफ सदस्यों से इस दिशा में और भी अधिक प्रयास करने की बात कही। उक्त कार्यक्रमों में ओम नारायण जी, सुधीर कुमार गुप्ता, रूपेश दुबे, अंशुमान कुमार, दिनेश कुमार, अनिल कुमार सिंह एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
Crime24hours/संवाददाता रोहित सिंह चौहान