बांदा, 16 जुलाई, 2023
मा0 राज्यमंत्री ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूर्ण मनोयोग से ग्राम विकास एवं विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य करें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि ग्रामोेें में चैपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुने तथा प्राप्त समस्याओं का समय से निस्तारण करायें तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्राम स्तर पर ग्राम सचिवालय स्थापित कर ग्रामीणों की समस्याओं को ग्राम इकाईयों के द्वारा बेहतर रूप से निस्तारण की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने निर्देश दिये कि ग्राम सचिवालय में कार्यरत अधिकारी इसका ध्यान रखें कि उनके कम्प्यूटर सहायक द्वारा ठीक प्रकार से कार्य किया जा रहा है कि नही। उन्होंने समाज कल्याण, श्रम, दिव्यांगजन विभा ग्रामों में चैपाल में लाभार्थियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करें।
उन्होंने हर घर नल जल योजना के अन्तर्गत जिन सड़कों की खुदाई कर पाइपलाइन डालने का कार्य किया गया है, उसकी तत्काल मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आवासों के आवंटन में लाभार्थियों की पात्रता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने न पाये। उन्होंने कायाकल्प योजना के अन्तर्गत विद्यालयों में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि अवशेेष कायाकल्प के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए तथा विद्यालयों में मूलभूत सुविधायें एवं विकसित करने के लिए जनप्रतिनिधियों को विद्यालय गोद दिये जायें। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के गठन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, जिसपर बताया गया कि जनपद में 8164 समूहों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों के द्वारा उत्पादित उत्पाद को मार्केट में बिक्री हेतु एमाजाॅन एवं अन्य कम्पनियों से टाईअप किया जा रहा है, जिससे कि स्वयं सहायता समूहों को स्वावलम्बी बनाया जा सके। उन्होंने मनरेगा से किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए समय से भुगतान किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विधायक निधि से कियेे जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विधायकों से शीघ्र प्रस्ताव प्राप्त कर विकास कार्यों को कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, अमृत सरोवरों का निर्माण, नहरों में टेल तक पानी की उपलब्धता तथा सड़कों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये।
इसके पश्चात उन्होंने विकास खण्ड बबेरू के ग्राम अलिहा में जन चैपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये। जन चैपाल में उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केेन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में अनेकों योजनायें संचालित कर आवास, शौचालय, पेंशन, उज्जवला योजना व अन्य योजनाओं के द्वारा लाभ प्रदान कर रही है।
उन्होंने कानून व्यवस्था केे अन्तर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय से गुणवत्तायुुक्त निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने महिला अपराधों में नियंत्रण रखने तथा एन्टी रोमियो के संचालन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए कानून व्यवस्था को दुरस्त रखने के निर्देश दिये।
बैठक एवं ग्राम चैपाल में मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री एम0पी0सिंह, अपर पुलिस अधाीक्षक श्री लक्ष्मी निवास मिश्रा, संयुक्त विकास आयुक्त श्री अनिल कुमार सिंह सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं ग्राम प्रधान श्रीमती सतरूपा देवी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट