Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

खागा नगर की गड्ढा युक्त सड़को पर हादसा होना हुआ प्रारंभ

 

खागा फतेहपुर ::-

 

ज़आपको बताते चलें कि खागा नगर की जी टी रोड, नौबस्ता रोड पर बड़े बड़े गढ्ढे हो गए हैं जिसमे से इस बारिश के मौसम में गुजरना काफी कठिन हो गया है। नौबस्ता रोड पर रितु डिजिटल स्टूडियो के सामने बने गढ्ढे में साल के बारह महीने पानी भरा रहता है अब बारिश के समय उस जगह से गुजरना बहुत ही मुश्किल है। आज एक ई रिक्शा टीन की चादर व लोहे के पाइप लेकर इसी गड्ढा युक्त रोड गुजर रहा था जैसे ही बीच में पहुंचा रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया अच्छा हुआ की जैसे ही वह पलटा वैसे ही एक बोलेरो गाड़ी उसके बगल से गुजर पड़ी और वह उस गाड़ी में रगड़ते हुए धीरे से पलटा किसी को चोट नहीं आई । कहने का मतलब यह की आज तो इस तरह की दुर्घटना हुई लेकिन अगर इन सड़को को नहीं बनवाया गया तो हो सकता है किसी दिन बड़ी घटना भी घट सकती है। जब की यह सड़क एक ऐसी सड़क है जहां से दिन भर हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं ई रिक्शा व मोटर साइकिल, साइकिल तो दिन भर गुजरते रहते हैं। और इस तरह की घटनाएं दिन भर होती है। परंतु इसे बनवाने के लिए न पी डब्लू डी के अधिकारी और न ही नगर पंचायत सोच रही है ऐसा लग रहा है की प्रशासन किसी बड़ी घटना होने का इंतजार कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!