खखरेरू / फतेहपुर ::-
थाना नगर पंचायत खखरेरू के अंतर्गत बौद्ध सेवा समिति के बैनर तले गुरगौला में अरविंद सिंह के नेतृत्व में जन जागरूकता शिक्षा पाखंडवाद व दलित पिछड़े समाज के महापुरुषों के विषय पर विचार व्यक्त किए गये और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद सिंह पटेल के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामलोचन जिला कौशांबी व मंचासीन चंदन सिंह कौशांबी एवं बौद्ध सेवा समिति फतेहपुर के संस्थापक रामराज बौद्ध अध्यक्ष एडवोकेट चंद्र मणि भास्कर बौद्ध सचिव राजेंद्र प्रसाद हंस बौद्ध ओम प्रकाश सोनकर प्रधान जयरामपुर विष्णु स्वरूप वक्ता गणों ने सूत्र एवं सामाजिक एकता से ही राजनीति एकता संभव होगी जिसमें कि 73 वर्षों के बाद विश्व में दर्द बड़ा समानता अत्याचार का राज कायम है फिर भी इतनी दुर्दशा होने पर भी कुछ नहीं होता इससे हमें इज्जत व सम्मान का अधिकार हासिल करने का जज्बा अंधविश्वास और पाखंड में जुड़े समाज में शिक्षा की तरफ मुड़कर उसकी मंजिल तक पहुंचाना एक कठिन कार्य है लेकिन असंभव नहीं जिसमें कि शिक्षा के साथ-साथ समाज में समानता ऊंच-नीच व भेदभाव मिटाना समाज के प्रति समाज के महापुरुषों के बलिदान एवं संघर्ष के जीवन पर बच्चों एवं महिलाओं को अवगत कराया जाने के लिए बौद्ध सेवा समिति फतेहपुर नियंत्रण प्रयासरत रहा है। जिससे कि इस कार्यक्रम में राजकुमार मथुरा प्रसाद अभय सिंह निरंजन सिंह मुन्ना लाल राकेश कुमार अजय पासवान लाल बहादुर सिंह विकास जन धर्मेंद्र सिंह श्यामलाल राज सिंह सूर्य प्रकाश रोहित कुमार गुलजार बौद्ध भाई चमनजीत सिंह महेश चंद्र सूरज बली राहुल कुमार राजकुमार जोगेश्वर प्रभादेवी केतकी देवी मालती देवी संतोषी देवी शकुंतला देवी बबली देवी नेहा देवी प्रतिमा देवी कमला देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे
Crime24hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा