फतेहपुर

अमिलिहापाल ने मेगा फाइनल में करमोन को हराया

छिवलहा/फतेहपुर
खंड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ पाठक के संरक्षण में स्थापित हथगाम टीचर्स प्रीमीयर लीग क्रिकेट मैच के फाइनल में अमिलियापाल ने करमोन को आसानी से हरा दिया।मनु त्रिपाठी मैन ऑफ द मैच एवं सुनील कुमार मैन ऑफ द सीरीज रहे।
कर्बला मैदान में आयोजित लीग मैच के फाइनल में अमिलिहापाल एवं करमों न के बीच मुकाबला हुआ।निर्धारित 12 ओवरों में पहले खेलते हुए अमिलियापाल की टीम ने सौ रन बनाए जबकि जवाब में करमोन की टीम 84 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा।विजेता टीम के कप्तान को प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह जबकि उप विजेता टीम के कप्तान को दूसरे अध्यक्ष अखिलेश त्रिपाठी ने शील्ड प्रदान की।सभी खिलाड़ियों को मेडल भी पहनाए गए।मैच के अंपायर बबलू सोनी रहे।
विजेता टीम के कप्तान नीरज त्रिपाठी के अलावा अभिलाष मिश्रा,अर्पित परिहार, मनु त्रिपाठी,साहब लाल बिंद, जसवंत मौर्य,शिवेंद्र प्रताप,अतुल पटेल,विष्णु कांत,राम यज्ञ त्रिपाठी,सुरेंद्र सिंह,संतोष यादव, एवं उपविजेता टीम के कप्तान सुनील कुमार के अलावा प्रशांत, रामकुमार,अर्पित कुमार,दीपक, अजयवीर,जसवंत,अभिषेक, मोहम्मद अबरार,लाल सिंह को मेडल प्रदान किए गए।अमिलिहा पाल की ओर से मनु त्रिपाठी ने शानदार 40 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जबकि पूरे मैच में सुनील कुमार ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मैन आफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया।
इस मौके पर,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से राहुल मिश्रा ने सदर विधायक विक्रम सिंह के नाम से अंकित क्रिकेट किट विजेता टीम को प्रदान किया।बेहतर प्रदर्शन पर कई शिक्षक खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिए गए।प्राथमिक शिक्षक संघ के दोनों अध्यक्षों विनोद कुमार सिंह एवं अखिलेश त्रिपाठी ने खेल भावना की प्रशंसा की।
इस मौके पर,पंकज पासवान,सरिता शर्मा,अंकित अग्रहरि,सिकंदर सिंह,राजीव कुमार,फिरोज अहमद,बृजेश द्विवेदी,अनीस अहमद,गोविंद पटेल,मो.आजम पत्रकार,भीमसेन,गौरव सैनी, बृजेश सिंह यादव,प्रमोद गौतम, अजय कुमार,राजीव सिंह, कर्मवीर चाहर,अभय कुमार वसीम अहमद,महेंद्र सिंह,सत्येंद्र सिंह,देवेंद्र सिंह,अनिल मौर्य,रतन स्वरूप,ज्ञान सिंह,अमित शुक्ला,सत्येंद्र शुक्ला, राघव,हिमांशु आदि अनेक शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल रहे।संचालन शिवशरण बंधु ने किया।मैच के अंपायर बबलू सोनी रहे। ज्ञान प्रकाश की रिपोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!