प्रशासन जब तक लिखित आदेश नहीं देता तब तक धरना समाप्त नहीं होगा- अशोक गुप्ता
खागा / फतेहपुर ::- बढ़े सर्किल रेट को लेकर वकीलों की जिद है कि जब तक प्रशासन लिखित आश्वासन नही देंगा तब तक समाप्त होने वाला नही है। इसी क्रम मे बैनामे के बढ़े सर्किल रेट के विरूद्ध अधिवक्ताओं की हड़ताल 35वें दिन जारी रही। अधिवक्ताओ की 11 अधिवक्ता शुक्रवार को क्रमिक अनशन मे बैठे। साथ ही अधिवक्ताओं ने एसडीएम खागा और सब रजिस्टार खागा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चौक चौराहे पहुंचकर कुछ देर वहां बैठे रहे।
तहसील परिसर में 9 वां क्रमिक अनशन जारी रखते हुए संघर्ष समिति के संयोजक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि आज के क्रमिक अनशन पर प्रेमचंद, संदीप श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह, अभिषेक त्रिवेदी, कामता प्रसाद, रवि कुमार, शशिकांत गर्ग, जैनेन्द्र प्रजापति, बृजेश शुक्ला, बलवंत सिंह, जंग बहादुर सिंह स्टांप विक्रेता बैठे रहे।वही एडवोकेट हनुमान सिंह ने कहा कि अफसरों द्वारा मनमाने तरीके से सर्किट रेट की बढ़ोत्तरी करने से आम आदमी परेशान होगा। इसलिए जनहित को देखते हुए बढ़े हुए सर्किल रेट वापस लिए जाए। जब तक सर्किल रेट वापस नही होंगे। तब तक हड़ताल जारी रहेगी। क्योंकि अफसरो द्वारा लगातार सही आश्वासन नही दिया जा रहा है।
इस मौके पर संयोजक अशोक गुप्ता, सह संयोजक मोतीलाल, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र राज सिंह, राजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, लक्षमीशंकर अवस्थी, रामसखा द्विवेदी, धीरेंद्र गुप्ता, अखिलेश अग्रहरि, एसडी शुक्ला (भोले) रामप्रताप सिंह यादव, राहुल तिवारी, अविनाश यादव, मलखान सिंह, पंकज गुप्ता, आशीष दीक्षित, महेश सिंह, संदीप सिंह अंकित द्विवेदी, अरुण अवस्थी, रानू पांडेय, अजय सिंह, सहित सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट