Breaking News उत्तर प्रदेश कासगंज

डीएम व एसपी ने थाना समाधाना दिवस पर थाना सदर कासगंज एवं थाना अमांपुर में सुनीं जनता की समस्यायें व शिकायतें। प्रभावी निस्तारण के दिये निर्देश

 

कसगंज ::- माह के द्वितीय शनिवार को जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने थाना अमांपुर एवं थाना सदर कासगंज में आयोजित थाना समाधान दिवस में प्रतिभाग कर जनता की समस्याओं, शिकायतों को सुना। प्राप्त प्रार्थना पत्रों को यथाशीघ्र गुणवत्तापरक ढंग से समयबद्वता के साथ निस्ताररित करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर गत थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों और उनके निस्तारण की भी समीक्षा की गई। प्राप्त प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण के लिये राजस्व विभाग की टीमों को पुलिस के साथ मौके पर भेजा गया।
जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर समस्त राजस्व कर्मियों और लेखपालों को निर्देश दिये कि पैमायश, मेंड़बंदी, भूमि व सम्पत्ति पर अवैध कब्जा, उत्पीड़न, आपसी विवाद सहित समस्त भूमि विवादों पर विशेष सतर्कता बरती जाये। ऐसे विवादों को किसी भी दशा में आगे बढ़ने का मौका न दें। ऐसे प्रकरण संज्ञान में आते ही तत्काल राजस्व और पुलिस की टीमें मौके पर जाकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। ताकि विवाद मौके पर ही समाप्त हो जायें और विवाद आगे न बढ़ें। किसी भी दशा में कोई प्रकरण लम्बित न रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि छोटे छोटे स्थानीय विवादों का निस्तारण माह के दूसरे व चौथे शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस में कराया जा सकता है। जिससे जनसामान्य को तहसील व जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाना पड़ें।
थाना समाधान दिवस पर तहसीलदार कासगंज, थाना प्रभारी तथा क्षेत्रीय राजस्व कर्मी, लेखपाल एवं पुलिस कर्मी आदि मौजूद रहे।

Crime24hours/बिकार खान 

error: Content is protected !!