फतेहपुर

समाजवादी पार्टी का नगर निकाय चुनाव उत्तर प्रदेश में लहराया परचम

फतेहपुर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में आज पार्टी कार्यालय में ऋषि-मुनियों में श्रेष्ठ महर्षि कश्यप एवं गेवरपुर के राजा निषादराज ग्रहण की जयंती माल्यार्पण करके बड़ी धूमधाम से मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव द्वारा किया गया वही महर्षि कश्यप ब्रह्मा जी के मानस पुत्र मरीचि की विद्वान पुत्र थे कश्यप को ऋषि-मुनियों में श्रेष्ठ माना गया है इनका आश्रम मेरु पर्वत के शिखर पर था मुनिराज कश्यप नीति फ्री थे और वे स्वयं धर्म नीति के अनुसार चलते थे निषाद राज ग्रहण लोंगवेयर पुर के राजा श्री राम और निषादराज ग्रहण में एक ही गुरुकुल में रहकर शिक्षा प्राप्त की तथा 1 शासनकाल में श्रीराम ने अपनी पहली रात अपने मित्र निषाद राज के यहां बिताए और निषाद राज ने अपने प्रमुख साथी केवट के यहां रहकर राम सीता लक्ष्मण को गंगा पार कराया था आज वर्तमान समय में देश और उत्तर प्रदेश में इस समय अराजकता की स्थिति है किसान मजदूर नौजवान व्यापारी छात्र बालिकाएं तथा समाजवादी सरकार के समय किए गए कामों का नाम बदलकर अपना नाम देना उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता हो गई है सरकार किसानों के प्रति संवेदनहीन बनी हुई है भाजपा ने वादा किया था कि किसानों की आय डूबने की जाएगी तथा उनकी फसलों का मूल्य उत्पादन लागत से डेढ़ गुना दिया जाएगा लेकिन किसानों के उत्पादन की लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रही है किसानों के उत्पादन व में खाद बीज एवं डीजल विद्युत के महंगे होने के कारण किसानों के सामने आर्थिक संकट बढ़ता जा रहा है यह दुष्कर्म एवं हत्या ए महिलाओं का उत्पीड़न चरम सीमा पर है व्यापारी मजदूरों छात्रों का जीवन संकट में है कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त पड़ी हुई है लोकतंत्र और संविधान को खत्म करके समाज को बांटने का खतरा आदि अनेक समस्याएं विकराल रूप लेकर खड़े हैं सभी ओर से लोगों का उत्पीड़न हो रहा है आलू आदि में मैं किसानों की आय तक नहीं निकल पा रही है किसान घोर संकट में है और आत्महत्या जैसी जघन्य घटनाओं को अंजाम देकर उत्तर प्रदेश सरकार को पारितोषिक करने का काम कर रहा है परंतु उत्तर प्रदेश की अंधी गूंगी बहरी भाजपा सरकार कुछ भी जनहित का काम ना किया है और ना ही करना चाहती है आज महर्षि कश्यप तथा निषादराज की जयंती के अवसर पर उनके पद चिन्हों पर चलकर आए हुए सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से अपील करना चाहता हूं कि वर्तमान समय में निकाय चुनाव एवं आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के यशस्वी कर्मठ संघर्षशील किसान नौजवान व्यापारी मजदूर तथा हर दबे कुछ लोगों के मसीहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों को मजबूती प्रदान करने का काम समाजवादी पार्टी के सभी सदस्य निष्ठा पूर्वक करेंगे और उत्तर प्रदेश के इस जालिम अत्याचारी झूठी सरकार से जनता को निजात दिलाकर उत्तर प्रदेश को नया आयाम देने का काम अखिलेश यादव के द्वारा पुनः संपन्न कराया जाएगा कार्यक्रम का संचालन और महासचिव देवी गुलाब कुशवाहा ने किया वहीं इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव दलजीत निषाद अमरदीप सिंह पप्पू नफीस उद्दीन शिव शंकर यादव राजेंद्र वर्मा सियाराम यादव वीरेंद्र यादव केदार यादव तेज यादव शैलेश यादव संगीता राज पासी जय करण यादव तौफीक अहमद बाबू यादव रवींद्र यादव तनवीर अहमद रमेश पासी प्रमोद यादव रामगुलाम भोला यादव शकील अहमद गोल्डी रईस अहमद प्रीति गुप्ता समेत बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे

 

 

error: Content is protected !!