कौशाम्बी

कप्तान साहब की लिस्ट से छूट गए लम्बे समय से करारी थाना में अंगद की तरह पैर जमाए सिपाही

सफेद पोश नेताओं के सहारे फल फूल रहा सिपाही,लोगों में चर्चा का विषय

कौशाम्बी। जनपद में लम्बे समय से एक ही जगह ड्यूटी दे रहे सिपाहियों के ऊपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कार्यवाही किया है उन्होंने कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए बड़े पैमाने में सिपाहियों का स्थानांतरण कर दिया है जिसमें उन्होंने तत्काल प्रभाव से 124 सिपाहियों को एक जगह से दूसरी जगह भेजा है।

वही जनपद के करारी थाना में सिपाही करीब साढ़े तीन साल से अंगद की तरह पैर जमाए है और क्षेत्र की जनता को आए दिन अपनी वर्दी का रौब दिखाता है , लेकिन पुलिस अधीक्षक की सूचीं से वह कैसे बच गया यह लोगों में तरह तरह की चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोग तो इसे सफेद पोश नेताओं की दरियादिली बता रहे हैं तो कुछ इसके ऊपर विभागीय कर्मचारियों के हाथ होने की बात को मान रहे हैं।

फिलहाल कुछ भी हो लेकिन क्षेत्र के लोगों ने आलाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए थाना करारी में अंगद की तरह पैर जमाए इस सिपाही को दूसरी जगह स्थानांतरण करने की मांग की हैं जिससे कानून व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त बनी रहे।

अब देखना यह है कि क्या पुलिस अधीक्षक मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करते हैं या फिर वह कारखास सिपाही इसी तरह क्षेत्र के फरियादियों को परेशान करके अपनी धाक जमाता रहेगा।

 

error: Content is protected !!