बांदा 05 अप्रैल 2023
आज राष्ट्र उदय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूराम पाल अपने समर्थकों के साथ जिला कलेक्ट्रेट बांदा पहुंचे , जँहा पर उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक न्याय समिति बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि जैसा कि पार्टी का नारा है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के दृष्टिगत अपनी सरकार के प्रथम कार्यकाल में वर्ष 2018 के माह मार्च में अन्य पिछड़े वर्ग के 27 परसेंट आरक्षण व्यवस्था को तीन हिस्सों में बांटने जाने हेतु सेवानिवृत्त न्यायाधीश राघवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में चार सदस्यिय् सामाजिक न्याय समिति का गठन इस उद्देश्य किया गया था कि पिछड़े वर्ग में संपन्न जातियों के सापेक्ष सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़े वर्ग को चिन्हित अति पिछड़ी जातियों को आरक्षण व्यवस्था लाभ पूर्ण रूप से मिल सके।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा चुनाव वर्ष 2017 एवं 22 और लोकसभा चुनाव 2019 में अत्यंत पिछड़े वर्ग की सभी जातियों द्वारा आपकी पार्टी का भरपूर समर्थन करते हुए अपना मत इसी अपेक्षा के साथ दिया था। कि सरकार उक्त रिपोर्ट अतिशीघ्र लागू करेगी जो कि आज भी अपेक्षित है जिसके कारण अति अत्यंत पिछड़े समाज में रोष व्याप्त है। मांग की गई है कि सरकार तत्काल सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने का कष्ट करें। ताकि सरकार के इस वादे सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का अर्थ सार्थक हो सके।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट