Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

एसडीएम ने गौशाला की बैठक कर दिया निर्देश

 

खागा / फतेहपुर ::- तहसील परिसर के सभागार कक्ष में उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक आवश्यक बैठक किया। जिसमें गौरक्षकों को विस्तार पूर्वक चर्चा कर निर्देश दिया गया।
खागा तहसील परिसर के सभागार कक्ष में गौशाला की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मीटिंग करते हुए उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु को संज्ञान में लेते हुए सभी गौशालाओं में पानी स्वच्छता के साथ रहना चाहिए। और यमुना तटवर्ती गांवों पर एम टी टीम द्वारा सतत निगरानी रखी जाए।ताकि बुंदेलखंड से आने वाले अन्ना जानवरों पर रोकथाम हो सके।तथा बांदा प्रशासन व चित्रकूट शासन को समय से सूचना दी जा सके। और इन्होंने बताया कि सभी खण्ड विकास अधिकारी गेहूं की कटाई के दौरान यह सुनिश्चित करें कि आसपास के किसानों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा भूसे का स्टाक बना लें। और गौशाला में वृक्षारोपण कराएं।तथा इन्होंने बताया कि तहसील स्तर से चारागाह की जमीन जो गौशालाओं में अटैच की गयी है।उन पर शत प्रतिशत चारा उगाना सुनिश्चित करें। और गौशालाओं में प्रति गोवंश को पर्याप्त भोजन उपलब्ध हो सके।तथा बिछियावां गौशाला में हरे चारा उपलब्ध न होने की वजह से जवाब तलब किया। एवं खण्ड विकास अधिकारी धाता को निर्देशित किया गया है कि प्रति चार दिवस पर बिछियावां का भ्रमण करते हुए रिपोर्ट प्रेषित करें।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!