उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

नारी सम्मान समारोह हुआ आयोजित

खागा फतेहपुर-
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खागा तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह की अध्यक्षता में तहसीलदार शशिभूषण मिश्र की अगुवाई में सम्पन्न हुआ नारी शशक्तिकरण कार्यक्रम।
आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह,व्यापार मण्डल अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल की गरिमामयी उपस्थित रही।
खागा(फतेहपुर),आज दिनांक- 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार के आह्वान पर खागा तहसील प्रशासन द्वारा तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह की अध्यक्षता में नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम किया गया।खागा तहसीलदार शशिभूषण मिश्रा की अगुवाई में आयोजित किए गए कार्यक्रम में राजनीति, सामाजिक, व्यापारिक एवं शासनिक व प्रशासनिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाकर समाज में महिलाओं के जागरूक करने का काम करने वाली महिलाओं को माला व प्रशस्तिपत्र देकर उन्हें सम्मानित कर उनका उत्सवर्धन किया गया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि जहां नारी का सम्मान होता हैं वहां देवता का वास होता है,महिलाओं का योगदान सदैव ही हमें मिलता रहता है,बिना महिलाओं के कोई भी घर,परिवार समाज एवं संगठन पूर्ण नहीं होता है।इस अवसर पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल ने कहा कि महिलाओं का योगदान सदैव ही समाज को आदिकाल से मिलता रहा है,आजादी की लड़ाई में भी रानीलक्ष्मीबाई जैसी वीरांगनाओं में अपने प्राणों की आहुति दी, जिसे कभी भी भुला नहीं जा सकता है, तो वहीं राजनीति के क्षेत्र में इंदिरा गांधी, सरोजिनी नायडू, जैसी महिलाओं ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना लोहा मनवाया, किरण बेदी जैसी महिलाओं ने साबित किया है कि महिलाओं द्वारा बेहतर प्रशासन भी चलाया जा सकता है,इसलिए महिलाऐं सदैव ही पूज्यनीय थीं और सदैव ही रहेंगीं भी,उन्होंने खागा नगर से अभी हाल ही में नायब तहसीलदार गौरव प्राप्त करने वाली अंकिता( नेहा) पाठक को भी हार्दिक बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं ज्ञापित की।इस अवसर पर आज जिन महिलाओं को सम्मानित किया गया है उनमें क्रमशः व्यापार मंडल खागा की महिलाध्यक्ष माया शिवहरे,उपाध्यक्ष कुसुम साहू,हाल ही में नायाब तहसीलदार पद पर चयनित होने वाली खागा नगर की अंकिता पाठक,खागा तहसील मेंलेखपाल के रूप अपना योगदान देने वाली अर्चना सिंह, संगीता यादव,सपना शर्मा, तो वही समाज में योगदान देने वालों में अनीता वर्मा,हाज़ारा खातून, नमिता सिंह, प्रमुख रूप से सम्मानित की गईं।कार्यक्रम का कुशल संचालन पूर्व कानूनगो महेन्द्र त्रिपाठी(गुरु) जी ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नायब तहसीलदार, खागा के लेखपाल सक्सेना जी सहित तहसील समस्त कानूनगो,व लेखपाल व तहसील कर्मचारियों सहित नगर पंचायत खागा के सभासद,व समाज के सभ्रांत नागरिक गण मौजूद रहें।

Crime24hours/संवाददाता विनोद कुमार वर्मा

error: Content is protected !!