फतेहपुर

शासन द्वारा संचालित योजनाओं एवं साफ सफाई के संबंध में हुई समीक्षा बैठक

फतेहपुर,

जनपद की नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों में शासन द्वारा संचालित योजनाओं व साफ सफाई के संबंध में समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वार्डो की साफ सफाई व अन्य कराये गए कार्यो की सप्ताह में कम से कम दो वार्डो का निरीक्षण अवश्य करें साथ ही नागरिको को सूखा कूड़ा, गीला कूड़ा, हजार्डस कूड़े को अलग-अलग रखने के लिए एवं पालीथीन का प्रयोग न करने, थैले का प्रयोग करने के लिए लोगो को जागरूक किया जाय। साथ ही वार्डो में कूड़ा कलेक्शन के समय निरीक्षण भी करे, की फ़ोटोग्राफ्स सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराए। नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों में जितने नाले बने हुए है प्रारम्भ से अंत तक(नाले से निकलकर जहाँ पर पानी इकट्ठा होता है), का नक्शा बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि थैले के बनाने का कार्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किया जाय और थैला बैंक बनाकर नागरिको को थैला प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी करें। नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों में एमआरएफ सेंटर को पूरी क्षमता के साथ उपयोग किया जाय। साथ ही उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि एमआरएफ सेन्टर की विद्युत मीटर की रीडिंग व जेनरेटर की लाग बुक की रिपोर्ट के लिए लेखपाल की डियूटी लगाए और अपने अपने तहसील क्षेत्र के निकायों के कार्यो की निगरानी भी करे। शहरी पोखर तालाब योजनांतर्गत नगरों के तालाबो का जीर्णोद्धार का कार्य कराने हेतु प्रस्तव भेजे। उन्होंने राज्यवित्त आयोग, 14वें, 15वें वित्त आयोग व शासन द्वारा संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल, अपरजिलाधिकारी(न्यायिक) श्री धीरेन्द्र प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर , बिन्दकी, खागा सहित समस्त ईओ उपस्थित रहे।

 

 

error: Content is protected !!