बांदा 23 फरवरी 2023
बांदा डायग्नोस्टिक एंड मेडिकल सेंटर में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर सदर विधायक ने फीता काट कर किया शुभारंभ, मरीजों को मिला परामर्श बांदा शहर के सिविल लाइन स्वराज कालोनी इलाके में अब मरीजों को जांच और उपचार के लिए अलग-अलग भटकना नहीं पड़ेगा। मरीजों को जांच के साथ ही उपचार की सुविधाएं अब एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेंगी, जिससे उनके समय और धन की बचत हो सकेगी। गुरुवार को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करते हुए लोगों को स्वास्थ्य लाभ लेने को प्रेरित किया।
शहर के स्वराज कालोनी स्थित बांदा डायग्नोस्टिक एंड मेडिकल सेंटर और चिकित्सा शिविर का गुरुवार को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में दो सैकड़ा से अधिक मरीजों का कुशल चिकित्सकों ने परीक्षण और परामर्श देकर उपचार की सलाह दी। चिकित्सकों की मानें तो बदलते मौसम में लोगों को सर्दी, जुकाम, वायरल फीवर जैसी समस्याएं बहुतायत में हो रही हैं। ऐसे में मरीजों को मौसमी बदलाव में खानपान की सावधानी बरतने की जरूरत है। सेंटर के संचालक अनिल श्रीवास्तव नीलू ने बताया कि उनके यहां पूर्व सीएमओ डा.योगेंद्र कृष्ण निगम, केजीएमयू की पूर्व सर्जन डा.अदिति श्रीवास्तव, बरेली और आगरा में सेवाएं दे चुकी डा.रिचा श्रीवास्तव, गायनाकोलाजिस्ट डा.श्रुति प्राणायामी, डा.अभिनव प्राणायामी जैसे कुशल व योग्य चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। जिनका लाभ जिले के लोगों को मिल सकेगा। शुभारंभ के अवसर पर सदर विधायक समेत आरएसएस के विभाग प्रचारक मनाेज कुमार, जिला प्रचारक अनुराग, नगर प्रचारक सचिन, जिला अस्पताल के सीएमएस डा.एसएन मिश्रा, डा.सोमेश त्रिपाठी, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, पुष्कर द्विवेदी, अनिरुद्ध त्रिपाठी दद्दा, डा.धर्मेंद्र त्रिपाठी, उत्तम सक्सेना, नरेंद्र सक्सेना, पूर्व बैंक अधिकारी विमल श्रीवास्तव, भाजपा नेता प्रदीप श्रीवास्तव पप्पू, सुनील श्रीवास्तव शीलू, दिव्यांश श्रीवास्तव, श्रेयांश श्रीवास्तव समेत शहर के तमाम प्रमुख लोग शामिल रहे।
Crime 24 Hours से रजनीश कुमार की रिपोर्ट