Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

कस्बा कमासिन में नेत्र शिविर का किया गया आयोजन, 253 मरीजों का हुआ परीक्षण

 

बांदा 20 फरवरी 2023

उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा कस्बा कमासिन में विकासखंड स्तरीय नेत्र शिविर का आयोजन आदर्श ग्रामीण उत्थान समिति के संयोजकत्व में संपन्न हुआ। सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड चित्रकूट से आए डॉक्टरों द्वारा 253 मरीजों की आंखों का परीक्षण किया गया ।फालो अप के अंतर्गत 68 मरीजों को चश्मा दिए गए ,मोतियाबिंद से पीड़ित 75 मरीज चिन्हित किए गए ,उनमें से 52 मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण हेतु सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड चित्रकूट भेजा गया ,54 मरीजों की आंखों का विजन चेक किया गया उन्हें दवा ,व चश्मा दिए गए, 56 मरीजों में आंखों की विभिन्न बीमारी ग्लूकोमा ,रेटीना, मांस बढ़ना ,पर्दे की बीमारी पाई गई, उन्हें दवा दी गई और उचित सलाह देकर जानकीकुंड इलाज के लिए रेफर किया गया। जानकीकुंड से आए डॉ पंकज गुप्ता नेत्र परीक्षण अधिकारी ,डॉ अश्वनी सेन नेत्र सहायक ,विनय मिश्र परामर्शदाता ,बृजेश यादव ऑप्टिकल, नरोत्तम पटेल मेडिसिन, राजेंद्र यादव आदि ने मरीजों की विधिवत जांच किया। समिति के सचिव भवानीदीन यादव, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, मुन्ना तिवारी ,ज्ञान यादव ने रजिस्ट्रेशन का कार्य किया तथा मरीजों की सहायता किया। डॉ पंकज गुप्ता ने मरीजों को आंख की बीमारी व सुरक्षा के उपाय बताते हुए नेत्रदान के महत्व को समझाया और नेत्रदान की सलाह दिया।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!